/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/01/p1GjyKrjFbEQaYXQcCa9.png)
Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। तमाम पूर्व क्रिकेटर्स, एक्सपर्ट्स और विरोधी टीम के खिलाड़ी भी टीम इंडिया के दुबई में खेलने के फायदे के बारे में बात कर चुके हैं। भारतीय टीम के एक ही ग्राउंड पर सारे मैच खेलने को लेकर विरोधियों को मिर्ची लग रही है। कोई न कोई टीम इंडिया को लेकर बयान देता रहता है। तो अब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सभी के सिर चढ़ा ये भूत अपनी बातों से उतार दिया है। सुनील गावस्कर ने तंज कसते हुए सैलेरी और रेवेन्यू की बात भी कही है।
सैलरी तुम्हें भारत से ही मिलती है- गावस्कर
बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया के उत्साह को कम करने के लिए क्रिकेट से जुड़े कई लोग एक ही मैदान पर खेलने से मिलने वाले फायदे की बात कह चुके हैं। अब इस बयानबाजी का करारा जवाब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दिया है। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि
"इस पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वो हमेशा रोते रहते हैं। वो समझ ही नहीं पाते कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत कहां खड़ा है। क्वॉलिटी, इनकम, टैलेंट और सबसे महत्वपूर्ण बात रेवेन्यू पैदा करने के मामले में। वैश्विक क्रिकेट में भारत का योगदान टेलीविजन राइट्स और मीडिया राइट्स के माध्यम से एक बड़ी भूमिका निभाता है। उन्हें ये समझने की जरूरत है कि उनका वेतन भी उसी से आता है, जो भारत क्रिकेट की दुनिया में लाता है।"
गावस्कर ने तंज कस कर कहा 'अपने देश की परवाह करनी चाहिए'
टीम इंडिया पर लगातार बयान देने वाले एक्सपर्ट्स में इंग्लिश पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनपर तंज कसते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि ये सभी बुद्धिमान और अनुभवी लोग हैं। आप वास्तव में ये क्यों नहीं देखते कि आपकी टीम ने क्वॉलिफाई क्यों नहीं किया? लगातार भारत पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, क्या आप अपने आप पर भी ध्यान दे रहे हैं? आपके खिलाड़ी इतनी नाजुक मानसिक स्थिति में हैं। उनको परिणामों की परवाह नहीं है। आपको नतीजों की परवाह करनी चाहिए। आपको अपने देश की परवाह करनी चाहिए, चाहे आप जिस भी टीम के लिए खेलें। अगर आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं, तो जिम्मेदारी और भी बड़ी है। हर समय, वो विलाप करते रहते हैं।"
भारतीय टीम पर सवाल खड़ा करने वालों को जवाब देते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि,
"भारत ने ये हासिल किया है, भारत ने वो हासिल किया है। ये लगातार होता रहता है। हमें बस इसे अनदेखा करना चाहिए। उन्हें विलाप करते रहने दें। हमारे पास ध्यान केंद्रित करने के लिए बेहतर चीजें हैं। आपको इस तरह का रवैया अपनाना चाहिए।"
कई बार हुई टीम इंडिया के लिए बयानबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को एक ही पिच पर खेलने से मिलने वाले फायदे की बात कई पूर्व खिलाड़ियों ने कही। जिसमें टीम इंडिया के होटल ने बदलने, ट्रैवल ने करने के फायदे को भी गिना गया। स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर बात करते हुए नासिर हुसैन और एथरटन ने तो ये तक कह दिया था कि में भारत के पास अविश्वसनीय रूप से होम एडवांटेज है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन ने कहा था कि भारत को अन्य सात टीमों की तरह ट्रेवल करने या होटल बदलने की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं, माइकल एथरटन और पैट कमिंस समेत कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह का मिलता जुलता बयान दिया है। जिसका अब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने करारा जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 से पहले प्रीति जिंटा को मिली बड़ी खुशखबरी, ट्रॉफी जिताने के लिए यह खिलाड़ी हो गए रेडी
ये भी पढ़ें- जोस बटलर जैसा ही होगा इस भारतीय खिलाड़ी का भी हाल, जबरन BCCI कप्तानी से दिलवाएगा इस्तीफा