जोस बटलर जैसा ही होगा इस भारतीय खिलाड़ी का भी हाल, जबरन BCCI कप्तानी से दिलवाएगा इस्तीफा

Published - 01 Mar 2025, 07:29 AM

Champions Trophy 2025 जोस बटलर (2)

Jos Buttler: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने कैप्टेंसी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जोस बटलर (Jos Buttler) साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार बतौर कप्तान दिखाई देंगे। दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर की हालात को देखकर इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर फैंस चिंता में आ गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय दिग्गज का हाल भी जोस बटलर जैसा हो सकता है। बीसीसीआई उनसे जबरन कप्तानी से इस्तीफे की मांग कर सकता है।

इस खिलाड़ी से लेगा BCCI इस्तीफा?

जोस बटलर (Jos Buttler) के कप्तानी छोड़ने के ऐलान ने सभी को हैरान कर दिया है। कहा जा रहा है कि भारतीय टीम को टी-20 चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा से बीसीसीआई इस्तीफे की मांग कर सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ही रोहित शर्मा से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कड़े रुख में दिखाई दे सकता है। रोहित शर्मा से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छिनी जा सकती है।दरअसल, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल जून में खेला जाएगा। जिसके बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के सफर का आगाज इंग्लैंड सीरीज से होगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) रोहित की जगह किसी और खिलाड़ी पर कप्तानी का भार सौंप सकता है, ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 को भारत अपने नाम कर सके। इसी के चलते कप्तान रोहित शर्मा से इस्तीफे का मांग की जा सकती है। इसके पीछे का एक बड़ा कारण हाल ही में बीजीटी में भारत की हुई करारी शिकस्त भी रही है और इसके अलावा टेस्ट में जो उम्मीद उनसे की जा रही है उस पर वो खरे नहीं उतर पा रहे हैं ना सिर्फ कप्तानी बल्कि बल्ले से भी हिटमैन ने सिर्फ निराश किया है।

लगातार तीसरी बार इंडियन टीम चैंपियन बनने से चूकी

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने से चूक गई है। जबकि इससे पहले दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने फाइनल तक का सफर किया था। लेकिन इस बार 50 अंक प्रतिशत के साथ टीम इंडिया तीसरे स्थान पर रही है। बताते चलें, टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शुरुआत पटौदी ट्रॉफी से की थी। फिर वेस्टइंडीज में सीरीज जीती। फिर दक्षिण अफ्रीका में कड़े मुकाबले ड्रॉ रहे।

इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू जीत मिली। लेकिन फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौंकाने वाली हार मिली। वहीं, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारनी पड़ी। इस हार की वजह से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी। ऐसे में जोस बटलर (Jos Buttler) की तरह हिटमैन का भी हाल हो सकता है।

बटलर की तरह ली जाएगी कप्तानी?

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को बैक टू बैक हार मिली। वहीं, इससे पहले भारत के खिलाफ भी इंग्लिश टीम को टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा था। अगर इंग्लिश टीम के पिछले 10 मैच देखें, तो टीम को सिर्फ एक में ही जीत मिली है। टीम इंडिया को भी टेस्ट में बैक टू बैक हार मिली है। जिसके बाद माना जा रहा है कि रोहित शर्मा से भी जोस बटलर (Jos Buttler) की तरह कप्तानी ली जा सकती है।

बता दें, जोस बटलर (Jos Buttler) को साल 2022 में इयोन मोर्गन के रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स का कप्तान बनाया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोस बटवर ने कहा कि 'ये मेरे और टीम के लिए सही निर्णय है। मुझे उम्मीद है कि कोई और आकर ब्रेंडन के अच्छा काम करेगा ताकि टीम को वापस उसी स्थिति में लाए जो पहले थी। ये टूर्नामेंट कप्तानी के लिहाज से भी काफी अहम था, यही कारण है कि ये निर्णय लिया गया है।'

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले हो गया ऑफिशियल ऐलान, प्लेइंग-XI से बाहर हुआ ये खूंखार ओपनर

ये भी पढ़ें- IPL 2025 का हिस्सा बने हैं तीन ऐसे खिलाड़ी, जिनको बीच सीजन बिना वजह बताए फ्रेंचाइजी कर देंगी बाहर

Tagged:

Champions trophy 2025 jos buttler Rohit Sharma team india bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.