चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले हो गया ऑफिशियल ऐलान, प्लेइंग-XI से बाहर हुआ ये खूंखार ओपनर
Published - 01 Mar 2025, 06:34 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट अब सेमीफाइनल के मुकाम तक पहुंच चुका है। ग्रुप स्टेज के बाकी दो मुकाबलों के रिजल्ट सेमीफाइनल में आमने-सामने पड़ने वाली टीमों की तस्वीर को साफ करेंगे। लेकिन इस सब के बीच एक खूंखार सलामी बल्लेबाज का सेमीफाइनल से बाहर होने का ऐलान हो गया है। खिलाड़ी को सेमीफाइनल के प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी जाएगी। कौन हैं ये खिलाड़ी और आतिशी पारी खेलने के बाद भी क्यों टीम से बाहर किया गया, जानिए इस पोस्ट में....
ये खिलाड़ी हुआ सेमीफाइनल प्लेइंग-11 से बाहर!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेला। ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका। ऑस्ट्रेलिया को मिले एक प्वाइंट की वजह से अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया और कंगारू टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
लेकिन इस जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान हो गया है। टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट इंजरी की वजह से सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भिड़त किस टीम के साथ होगी। लेकिन सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट के न होने से टीम का बैलेंस बिगड़ सकता है।
इस वजह से हुआ बाहर
मैथ्यू शॉर्ट पैर में दिक्कत की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) सेमीफाइनल के प्लेइंग-11 से बाहर होंगे। आईसीसी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर बताया कि मैथ्य़ू शॉर्ट के पैर में दिक्कत है। वहीं, अफगानिस्तान से मैच रद्द होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि,
‘मुझे लगता है कि वो संघर्ष कर रहे हैं। हमने आज रात देखा कि वो ठीक से दौड़ नहीं पा रहे थे। मुझे लगता है कि मैचों के बीच उनका ठीक होना मुश्किल होगा। लेकिन हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो आकर उनकी कमी पूरी कर सकते हैं।’
मैथ्यू शॉर्ट ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 63 रनों की पारी खेली थी। वहीं, अफगानिस्ता के खिलाफ मैथ्यू शॉर्ट ने 20 रनों की पारी खेली थी। माना जा रहा है कि मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में जेक फ्रेजर-मैकगर्क उनकी जगह ले सकते हैं।
ये टीमें पहुंची सेमीफाइनल में
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की सेमीफाइनल की टीमें तय हो चुकी हैं। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची हैं, तो ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने टॉप-4 में जगह बना ली है। हालांकि, ग्रुप ए में भारत बनाम न्यूजीलैंड और ग्रुप बी में इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का मैच बाकी है। इन दोनों मैच के रिजल्ट के बाद सेमीफाइनल में किस टीम की, किसके साथ भिड़त होगी, इसकी तस्वीर साफ होगी।
देखें आईसीसी को पोस्ट-
Australia may be forced to change their XI for their knockout semi-final at the #ChampionsTrophy against India or New Zealand 🤔https://t.co/K50BIipsdt
— ICC (@ICC) March 1, 2025
ये भी पढ़ें- IND vs NZ मैच से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच ही कप्तान ने छोड़ी कैप्टेंसी
ये भी पढ़ें- इन 2 खिलाड़ियों ने बर्बाद होते-होते बचा लिया अपना करियर, नहीं तो पृथ्वी शॉ की तरह इंस्टा पर करते रह जाते इमोशनल पोस्ट
Tagged:
Champions trophy 2025 Australia Ceicket Team Matthew Short