इन 2 खिलाड़ियों ने बर्बाद होते-होते बचा लिया अपना करियर, नहीं तो पृथ्वी शॉ की तरह इंस्टा पर करते रह जाते इमोशनल पोस्ट

Published - 01 Mar 2025, 04:08 AM

टीम इंडिया श्रेयस अय्यर कमबैक कहानी (2)

टीम इंडिया के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को एक समय पर 'दूसरा सचिन' कहा जाता था। लेकिन फिर खिलाड़ी का करियर जितनी तेजी से आसमान पर पहुंचा था, उससे ज्यादा तेजी से जमीन पर आ गया। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक के बाद एक कंट्रोवर्सी का शिकार होते रहे। अब आलम ये है कि खिलाड़ी न सिर्फ टीम इंडिया से बाहर हैं। बल्कि अनुशासनहीनता के चलते उन्हें घरेलू टूर्नामेंट्स से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कई बार सोशल मीडिया पर भी इमोशनल पोस्ट किए। पृथ्वी शॉ की तरह ही टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था। लेकिन उन्होंने अपने करियर को बर्बाद होने से बचा लिया और दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा भी हैं।

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया श्रेयस अय्यर कमबैक कहानी

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम को मजबूती के साथ संभालने वाले श्रेयस अय्यर भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तरह ही टीम इंडिया से अनुशासनहीनता के चलते बाहर कर दिए गए थे। बता दें, श्रेयस टीम इंडिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक बनाया है। घरेलू टूर्नामेंट्स, आईपीएल और फिर टीम इंडिया के सफर को श्रेयस ने पूरी मेहनत के साथ हासिल किया। जिसके बाद उन्हें वनडे विश्वकप 2023 की स्क्वॉड में जगह दी गई। श्रेयस ने वनडे विश्वकप में शानदार परफॉर्म किया और 11 मैचों में 530 रन बना दिए। जिसमें दो सेंचुरी भी लगाई। लेकिन फिर खिलाड़ी ने बीसीसीआई के नियम का उल्लंघन किया। बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ी को घेरलू टूर्नामेंट्स में भाग लेने का निर्देश दिया गया। लेकिन वो मुंबई टीम के साथ नहीं खेले। जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।

लेकिन श्रेयस ने सही समय पर घेरलू टूर्नामेंट्स में भाग लिया। वो लगातार रणजी टीम का हिस्सा रहे और रन बनाते रहे। करीब डेढ़ साल के संघर्ष के बाद उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह वापस हासिल की। जिसके बाद श्रेयस अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा हैं और उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी भी लगाई है। श्रेयस के करियर की बात करें, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट में 811 रन, 67 वनडे में 2673 रन और 51 टी-20 में 1104 रन बनाए हैं। जिसमें टेस्ट में श्रेयस के नाम एक और वनडे में 5 शतक हैं।

वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया श्रेयस अय्यर कमबैक कहानी (1)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वॉड के लिए यशस्वी जायसवाल के नाम की खूब चर्चा थी। लेकिन फिर टीम में वरुण चक्रवर्ती को जगह दी गई। वरुण ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 में डेब्यू किया था। लेकिन साल 2021 में 6 टी-20 का हिस्सा रहने के बाद वो टीम इंडिया से बाहर हो गए। लेकिन खिलाड़ी ने हार नहीं मानी, वो घरेलू टूर्नामेंट के साथ ही आईपीएल में भी अच्छा परफॉर्म करते रहे। जिसके बाद उन्हें साल 2024 में फिर से टीम इंडिया के लिए टी-20 में लगातार मौके मिले। वहीं, वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वॉड में भी सेलेक्ट किया गया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वरुण ने 14 विकेट लिए हैं। वहीं इंग्लैंड सीरीज में ही वरुण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू का मौका मिला। वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए 18 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 विकेट लिए हैं। वहीं इकलौते वनडे में वरुण चक्रवर्ती ने एक विकेट अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया का नाम डुबाने के लिए पैदा हुए ये 2 भारतीय खिलाड़ी! मिट्टी में मिला दिया अपना ही नाम

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को नहीं हरा पाया पाकिस्तान, तो IPL 2025 से निकाल रहा दुश्मनी, किया ऐसा कांड, खौल उठेगा BCCI का खून

Tagged:

Prithvi Shaw shreyas iyer varun chakravarthy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.