आईपीएल 2025 से पहले प्रीति जिंटा को मिली बड़ी खुशखबरी, ट्रॉफी जिताने के लिए यह खिलाड़ी हो गए रेडी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले प्रीति जिंटा को बड़ी खुशखबरी मिल चुकी है। 2008 से पहले खिताब को जीतने का इंतजार कर रहीं प्रीति जिंटा को ट्रॉफी जिताने के लिए तीन खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Punjab Kings IPl 2025 Trophy

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरना पंजाब किंग्स के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया था, जिसमें से तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका फॉर्म पंजाब को उनका पहला आईपीएल खिताब जिताने के लिए काफी है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले इन खिलाड़ियों का फॉर्म देखने के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंदा भी काफी खुश हो रही होंगी।

कप्तान ने बल्ले से मचाया कोहरामshreyas iyer Punjab Kings

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदकर आधी बाजी तभी मार ली थी। अय्यर न सिर्फ पंजाब किंग्स के लिए एक खिताब विनिंग कप्तान साबित हो सकते हैं बल्कि आईपीएल से पहले उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह भारत के लिए अभी तक दो मैच में एक अर्धशतक के साथ 77 रन ठोक चुके हैं। वहीं, इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज में 3 मैच में 181 रन बनाकर दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। इस दौरान उन्होंने तीन मैच में दो पचासा ठोके थे। अय्यर न सिर्फ वनडे में बल्कि घरेलू सीरीज में भी रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं, जिसके बाद अगर उनका बल्ला आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी इसी तरह से गेंदबाजों पर कहर बरपाता है तो फिर जिंटा की टीम को खिताब जीतने से रोक पाना बेहद मुश्किल होगा।

2.40 करोड़ में खरीदा मैच विनर खिलाड़ी

ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर अजमत उमरजई को आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में महज 2.40 करोड़ में खरीदा था। इस समय अजमत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गेंद और बल्ले से खूब तूफान मचा रहे हैं। अजमत ने अफगानिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्ले से तीन मैच में 42 की दमदार औसत से 126 रन बनाए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक धमाकेदार अर्धशतकीय पारी शामिल है।

गेंदबाजी में उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके हैं, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ फाइव विकेट हॉल शामिल है। अगर अजमत आईपीएल (IPL 2025) में भी इसी तरह का धमाकेदार प्रदर्शन करने में सफलता हासिल करते हैं तो वह प्रीति जिंटा के पहले खिताब की उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं। वहीं, अन्य फ्रेंचाइजी इस धाकड़ खिलाड़ी के फॉर्म को देखने के बाद अपना माथा पीट रही होंगी, जिसमें उनकी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस भी शामिल है।

जोश इंग्लिश लगाएंगे रनों का अंबार

ऑस्ट्रेलिया के 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन 2025 में 2.6 करोड़ में खरीदकर काफी बड़ी सफलता पाई थी। हालांकि, इंग्लिश के पीछे सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी पड़ी थीं, लेकिन वह प्रीति जिंटा की बोली से आगे नहीं जा सकीं। इंग्लिश को मात्र 2.6 करोड़ में खरीदना पंजाब के लिए एक फायदे का सौदा माना जा रहा है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोककर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी। वहीं, इस टूर्नामेंट में वह अब तक दो मैच की एक पारी में 139.53 के स्ट्राइक रेट से 120 रन ठोक चुके हैं, तो वहीं टी20 करियर में उनके नाम चार शतक और 17 अर्धशतक है। इस साल अगर जोश इंग्लिश तूफानी पारियां खेलने में कामयाब होते हैं तो फिर प्रीति जिंटा के खिताब उठाने की इच्छा पूरी हो सकती है।

ये भी पढे़ं- न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने! मैच विनर खिलाड़ी को रोहित-गंभीर ने किया बाहर

ये भी पढे़ं- IPL 2025 का हिस्सा बने हैं तीन ऐसे खिलाड़ी, जिनको बीच सीजन बिना वजह बताए फ्रेंचाइजी कर देंगी बाहर

PUNJAB KINGS preity zinta IPL 2025