T20 World Cup 2021, SA vs SL: श्रीलंका को हराकर साउथ अफ्रीका ने जीता दूसरा मैच, 4 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 World cup 2021 में इन 11 अहम खिलाड़ियों की अनुपस्थिति सभी को खलेगी, सभी खिलाड़ी हैं मैच विनर

T20 World Cup 2021 का 25वां मुकाबला साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम (SA vs SL) के बीच शारजाह में खेला गया। मैच की शुरुआत टेम्बा बावुमा के टॉस जीतकर फील्डिंग के फैसले के साथ हुई। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 143 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में South Africa की टीम ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल कर लिया और 4 विकेट से एक रोमांचक जीत दर्ज की।

South Africa ने चुनी गेंदबाजी

SA vs SL SA vs SL

South Africa vs Sri Lanka के बीच खेले गए मुकाबले में जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। तो सिक्का उछला और गिरा साउथ अफ्रीका के पक्ष में। जहां, टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

ICC टी20 विश्व कप: (Schedule | T20 World Cup Live Streaming | Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा।

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।

Sri Lanka ने दिया 143 रनों का लक्ष्य

SA vs SL SA vs SL

South Africa के खिलाफ खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका 20 के स्कोर पर कुसल परेरा के रूप में लगा, जब नार्टजे ने परेरा को 7 (10) के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद असलंका और पथुम निस्सांका के बीच साझेदारी जम ही रही थी, कि तभी असलंका 21 (14) रन आउट हो गए। इसके बाद राजपक्षे बिना खाता खोले शून्य पर ही विकेट गंवा बैठे।

एक छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज पथुम क्रीज पर डटे रहे। अविष्का फर्नांडो 3 (5) के स्कोर पर शम्सी का शिकार हो गए। इसके बाद कप्तान दसुन शनाका 11 (12) पर पवेलियन लौटे। करुणारत्ने 5 (5) रन बनाकर विकेट गंवा बैठे। इसके बाद प्रटोरियस ने सेट बल्लेबाज निस्संका को 72 (58) के स्कोर पर आउट कर दिया।

इसके बाद चमीरा 3 (4) पर आउट हुए और तीक्शाना 7 (3) पर नाबाद लौटे। इस तरह 20 ओवर में पूरी श्रीलंकाई टीम आउट हो गई और स्कोरबोर्ड पर 142 रन ही लगा सकी। South Africa की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। जहां, तबरेज शम्सी और प्रिटोरियस ने 3-3 विकेट चटकाए। एनरिक नॉर्टजे के खाते में 2 विकेट आए और 2 बल्लेबाज इस मैच में रन आउट हुए।

South Africa ने 4 विकेट से जीता मैच

SA vs SL SA vs SL

143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी South Africa की टीम भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी, क्योंकि टीम की सलामी जोड़ी चौथे ही ओवर में पवेलियन लौट गई। चमीरा ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को 11 (12) पर आउट किया और फिर ओवर की चौथी ही गेंद पर क्विंटन डी कॉक को 12 (10) पर चलता कर दिया। South Africa को तीसरा झटका रासी वेन डेर दुसेन के रूप में लगा, जब वह 16 (11) पर रन आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: SA vs SL: Wanindu Hasaranga ने हैट्रिक लेकर रचा विश्व कप में इतिहास,

एडेन मारक्रम को अच्छी शुरुआत मिली, मगर वह अपनी पारी को बड़े स्कोर को तब्दील नहीं कर सके और 19 (20) रन पर हसरंगा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद टेम्बा बावुमा को भी हसरंगा ने 46 (46) रन बनाकर पवेलियन भेज दिया। ड्वेन प्रिटोरियस गोल्डन डक पर हसरंगा का शिकार हुए। हसरंगा हैट्रिक पर थे, मगर नए बल्लेबाज कगीसो रबाडा ने गेंद खेल ली और वह हैट्रिक से चूक गए। आखिर में डेविड मिलर 23 (13) और कगीसो रबाडा 13 (7) रन पर नाबाद अपनी टीम को4 विकेट से एक रोमांचक जीत दिलाकर लौटे। ये टूर्नामेंट में South Africa की दूसरी जीत है।

david miller T20 World Cup ICC T20 World Cup 2021 South Africa team SA vs SL