"दुख क्यों नहीं खत्म होता", SRH ने तोड़ा RCB का 263 रनों का रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली
"दुख क्यों नहीं खत्म होता", SRH ने तोड़ा RCB का 263 रनों का रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे लोकप्रिय टीम माने जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और उसके फैंस को इस बात का घमंड था कि लीग में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी (RCB) के नाम पर है.

लेकिन आरसीबी और उनके फैंस का रिकॉर्ड वाला घमंड आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ एसआरएच (SRH) ने अपने होम ग्राउंड में तोड़ दिया है. आईपीएल के की एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम हो गया है.

SRH ने रचा इतिहास

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में एसआरएच ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए.
  • ये आईपीएल इतिहास में एक पारी का सर्वाधिक स्कोर है. हैदराबाद के लिए इस पारी में 3 अर्धशतक आए.
  • सबसे पहले ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 24 गेंदों में 62 रन की पारी खेली थी. इसके बाद सिर्फ 16 गेंद में अर्धशतक जड़ते हुए अभिषेक शर्मा ने 63 रन की पारी 23 गेंदों में खेली.
  • हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद में 80 और फिर एडन मार्कराम ने 28 गेंद पर 42 रन बनाए. इन्हीं पारियों के दम पर हैदराबाद ने रिकॉर्ड 277 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ रचा इतिहास, हार्दिक पंड्या 7 जन्म में भी नहीं कर पाएंगे ये कारनामा

कितने रन बनाए थे RCB ने?

  • इस मैच से पहले लीग में एक पारी का सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम था. आरसीबी ने 2013 में पुणे के खिलाफ आरसीबी ने 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे.
  • इस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन की पारी खेली थी.इस पारी में गेल ने 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे.
  • ये स्कोर टी 20 इतिहास का और आईपीएल का भी सर्वाधिक स्कोर है. ये मैच आरसीबी ने 130 रन से जीता था.

RCB फैंस हुए निराश

  • सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा आरसीबी के एक पारी में सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़े जाने से आरसीबी के फैंस निराश हैं.
  • फैंस सोशल मीडिया पर अपनी निराशा को शेयर कर रहे हैं.
  • आरसीबी फैंस को ये विश्वास नहीं हो रहा कि उनका 11 साल पुराना रिकॉर्ड टूट कैसे गया और वो भी तब जब हैदराबाद की तरफ से किसी भी बल्लेबाज का शतक नहीं आया है.
  • हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाते हुए आरसीबी के पहाड़ से लगने वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
  • सोशल मीडिया पर अब आरसीबी फैंस इस बात को सही साबित करने में लगे हैं कि हैदराबाद द्वारा बनाए 277 रन ज्यादा महत्वपूर्ण हैं या फिर पुणे के खिलाफ आरसीबी का 263 रन.
  • आईए आपको कुछ सोशल मीडिया रिएक्शन दिखाते हैं.

 

ये भी पढ़ें- “19 नवंबर याद आ गया”, ट्रेविस हेड ने सिर्फ 18 गेंदों में फिफ्टी जड़कर काटा बवाल, भारतीय फैंस ने दिए गजब रिएक्शन