संजू सैमसन की जुबान में दिखा जीत का घमंड! खुद को बता दिया इन 2 खिलाड़ियों से बेहतर, VIDEO हुआ वायरल
By Alsaba Zaya
Published - 09 May 2024, 11:45 AM

Table of Contents
Sanju Samson: आईपीएल 2024 में संजू सैमसन का प्रदर्शन खासा कमाल का रहा है. अब तक खेले गए 11 मुकाबले में संजू की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज़ी देखी गई है. अपने पिछले मुकाबले में भी संजू ने दिल्ली के खिलाफ विस्फोटक 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. सोशल मीडिया पर सैमसन का एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वो जोस बटलर और रियान पराग से खुद को बेहतर खिलाड़ी बताते हुए नज़र आ रहे हैं. संजू का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Sanju Samson ने खुद को बताया बेहतर
- आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक खेले गए 11 मुकाबले में टीम ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
- इस सीज़न संजू के अलावा जोस बटलर और रियान पराग का भी बल्ला खूब बोल रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें संजू जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल पहुंचे हुए थे.
- इस दौरान एक फैन उनसे सवाल किया कि आप जोस बटलर, रियान पराग और संजू सैमसन में किसी बेहतर खिलाड़ी मानते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए संजू ने कहा
- "पराग को बेहतर खिलाड़ी बताऊंगा तो बटलर बुरा मान जाएगा. बटलर को बोलूंगा तो पराग बुरा मान जाएगा". ऐसे में संजू सैमसन ने खुद को ही दोनों से बेहतर खिलाड़ी बता दिया. जिसके बाद स्कूल में बैठे फैंस हंसने लगे.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
कैसा रहा है संजू का प्रदर्शन?
- अब तक खेले गए 11 मुकाबले में संजू सैमसन की ओर से कई आतिशी पारी देखनो को मिली है. वे इस सीजन अब तक खेले गए मुकाबले में राजस्थान के लिए हाईएस्ट रन गेटर बल्लेबाज़ रहे हैं.
- उन्होंने 11 मैच में 67.28 की औसत के साथ 471 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. अपनी बल्लेबाजी के अलावा संजू बेहतर कप्तानी भी कर रहे हैं.
बटलर और पराग का प्रदर्शन
- जोस बटलर भी इस सीज़न राजस्थान के लिए अब तक 2 शतक जमा चुके हैं. हालांकि वे निरंतर रन नहीं बना पा रहे हैं. अब तक खेले गए 10 मैच में बटलर ने 42.25 की औसत के साथ 338 रन अपने नाम कर चुके हैं.
- वहीं रियान पराग की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी की है और 11 मैच में 54.50 की शानदार औसत के साथ 436 रनों को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: बाबर या विराट? इस खिलाड़ी तो तीनों फॉर्मेट का वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट मानते हैं कगिसो रबाडा, नाम का खुलासा कर चौंकाया