Abhishek Sharma , IPL 2024 , Travis Head

IPL 2024: आईपीएल 2024 का लीग स्टेज अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. मौजूदा सीजन के हर मैच में रनों का अंबार देखने को मिला रहा है. हाई स्कोरिंग मैच के साथ-साथ खिलाड़ियों का बल्ले से तूफान जारी है. अब तक हुए मुकाबलों में बल्लेबाजों द्वारा खूब चौके और छक्को की बारिश करते देखा गया है. ऐसे में सभी फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि मौजूदा सीजन में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. तो ये एक भारतीय खिलाड़ी है, जिसने मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा छक्को की बारिश की है. कौन है ये बल्लेबाज? आइए आपको इसका जवाब देते हैं.

IPL 2024 में इस भारतीय खिलाड़ी का दबदबा!

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कई विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से चौकों और छक्कों की बारिश देखने मिली है.
  • इनमें सुनील नरेन, ट्रैविस हेड और जोस बटलर का नाम शामिल है. लेकिन मौजूदा सीजन में ये सभी विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं.
  • बल्कि अभिषेक शर्मा हैं, जिनका बल्ला मौजूदा सीजन में आग उगल रहा है. साथ ही वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में टॉप पर विराजमान हैं.

ये भी पढ़ें : Punjab Kings फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, प्रीति जिंटा ने रातोंरात 26 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज को टीम में किया शामिल

सबसे ज्यादा छक्के अब तक लगा चुके हैं अभिषेक शर्मा

  • अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो अभिषेक शर्मा पहले स्थान पर हैं.
  • उन्होंने मौजूदा सीजन में 35 छक्के लगाए हैं. उनके बाद सुनील नरेन हैं, जिन्होंने 32 छक्के लगाए हैं.
  • ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन के नाम 31 छक्के हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग 5वें स्थान पर हैं. पराग ने अब तक 11 मैचों में 28 छक्के लगाए हैं.

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा – 35 छक्के (12 पारी)

सुनील नरेन- 32 छक्के (12 पारी)

ट्रैविस हेड – 31 छक्के (11 पारी)

हेनरिक क्लासेन- 31 छक्के (11 पारी)

रियान पराग- 28 छक्के (10 पारी)

अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर

  • गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 12 मैच खेलते हुए 36.45 की औसत से 401 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, इस सीजन में अभिषेक का स्ट्राइक रेट 205.64 है, जो बेहद चौंकाने वाला है.
  • अभिषेक के तूफानी प्रदर्शन का एसआरच को मौजूदा सीजन में फायदा हो रहा है.
  • वह हर मैच में ट्रेविस हेड के साथ मिलकर टीम को  शानदार शुरुआत दिलाते हैं.

ये भी पढ़ें :मुंबई इंडियंस में फिर पड़ी दरार, हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खुश नहीं हैं ये 2 बड़े खिलाड़ी! मैनेजमेंट तक पहुंची शिकायत