s badrinath shares his reaction on lsg owner sanjiv goenka angry on kl rahul

KL Rahul: बुधवार, 9 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स को आईपीएल 2024 में अब तक की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को दस विकेट से हरा दिया. लखनऊ की इस हार के बाद मैदान पर एक घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शिकस्त के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल से काफी खफा दिखे. उन्होंने ना आव देखा ना ताव देख बस लोकेश राहुल पर बरस पड़े. ये पूरी बातचीत कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडियो पर उनकी थू-थू हो रही है. इस मामले पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने भी चुप्पी तोड़ी है, और संजीव गोयनका को आड़े हाथ लिया है.

KL Rahul के साथ ऐसी हरकत करने वाले गोयनका पर आया दिग्गज खिलाड़ी को गुस्सा

  • RR vs LSG मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच लिया, जिसमें लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका टीम के कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर बरसते हुए दिख रहे हैं.
  • वायरल वीडियो में केएल मुंह लटकाए बस मालिक की बातें चुपचाप सुन रहे हैं.
  • गोयनका गुस्से में क्या बोल रहे हैं इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. लेकिन, उनका बर्ताव कप्तान के साथ किसी को रास नहीं आ रहा है.
  • राहुल के बाद गोयनका ने कोच पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया. अब इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दे डाली है, जिससे मालिक को मिर्ची भी लग सकती है.

यहां वीडियो देखें

बंद कमरे में ऐसी चर्चा की जाती है- एस बद्रीनाथ

  • वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट फैंस संजीव गोयनका पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
  • इसी कड़ी में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी और सीएसके के लिए लंबे समय तक सेवा दे चुके एस बद्रीनाथ ने भी केएल राहुल (KL Rahul) और संजीव के बीच हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी है.
  • पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि ऐसी चर्चाएं बंद कमरे में होनी चाहिए.
  • बद्रीनाथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, “चर्चाएं हमेशा कड़वी होती हैं. लेकिन मुझे लगता है कि इसे बंद कमरे में करना बेहतर होगा.”

कमेंटेटर ने भी यही प्रतिक्रिया दी

  • गौरतलब है कि संजीव गोयनका और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच हुई बातचीत पर कमेंट्री कर रहे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी यही टिप्पणी की थी.
  • उनका कहना भी यही था कि ये चर्चा प्राइवेट तरीके से करनी चाहिय थी. अगर मैच की बात करें तो बीते बुधवार को लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए.
  • जवाब में हैदराबाद ने 9.4 ओवर में 167 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. नतीजतन एलएसजी को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
  • SRH के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 8 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 89 रनों की नाबाद पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें  : इस भारतीय खिलाड़ी के आगे विदेशी भी हुए फेल, IPL 2024 में बना सिक्सर किंग, लगाता हैं लंबे-लंबे छक्के