सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को कुछ नहीं समझते ये 11 खिलाड़ी, बोर्ड के ऑफर को सरेआम ठुकराया, बोले- नहीं चाहिए ऐसा पैसा

author-image
Nishant Kumar
New Update
irish-cricketers-reject-new-central-contracts-offer-ahead-of-ire-vs-pak-series

IRE vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेलकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी तैयारी मजबूत कर रहे हैं. इसी तरह कई अन्य टीमें भी विश्व की तैयारी को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग देशों के साथ टी20 सीरीज खेल रही हैं. इसी कड़ी में आयरलैंड और पाकिस्तान का नाम भी शामिल हो गया है.

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम आयरलैंड दौरे पर है, जहां वह आयरिश टीम के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस श्रृंखला की शुरूआत 10 मई से शुरू होने वाली है. लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड द्वारा दिए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है. आइए आपको बताते हैं ये कौन सी टीम है?

IRE vs PAK सीरीज से पहले खिलाड़ियों ने ठुकराया बोर्ड का अनुबंध

  • आयरलैंड और पाकिस्तान (IRE vs PAK) के बीच सीरीज 10 मई से डबलिन में शुरू होगी.
  • लेकिन उससे पहले आयरिश खिलाड़ी बोर्ड द्वारा प्रस्तावित कॉन्ट्रैक्ट अनुबंध को मानने के लिए तैयार नहीं हैं.
  • दरअसल खिलाड़ी अपनी सैलरी से खुश नहीं है. इस वजह से उन्होंने इन इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई है.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि उनकी सैलरी बढ़े. इसके साथ ही और जरूरी सुविधाएं भी उन्हें मुहैया कराई जाए.
  • लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इसलिए आयरलैंड के नए केंद्रीय अनुबंध के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है.

आयरलैंड खिलाड़ियों ने ठुकराया केंद्रीय अनुबंधों का ऑफर

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की फंडिंग मंजूरी के कारण 2024 केंद्रीय अनुबंधों की पेशकश में देरी हुई.
  • इसकी वजह से आयरलैंड (IRE vs PAK) के खिलाड़ियों को पिछले साल के केंद्रीय अनुबंधों के तहत खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
  • क्रिकेट आयरलैंड ने एक नए केंद्रीय अनुबंध की पेशकश की. लेकिन क्रिकेटरों ने इसे अस्वीकार कर दिया.
  • टीम के सभी खिलाड़ी वेतन वृद्धि और अन्य लाभ चाहते हैं और आयरिश क्रिकेटर्स एसोसिएशन खिलाड़ियों की ओर से क्रिकेट आयरलैंड के साथ बातचीत कर रहा है.
  • यह मुद्दा तब गरमा गया है, जब आयरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है.

आयरलैंड का पहला मुकाबला टीम इंडिया से होगा

  • आयरलैंड की टीम को कल पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलना है और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद आयरलैंड की टीम नीदरलैंड का दौरा करेगी.
  • गौरतलब हो कि पाकिस्तान और आयरलैंड दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में हैं, जिसमें भारत भी शामिल है. कनाडा और अमेरिका भी इसी मैदान पर हैं.
  • मेगा इवेंट में आयरलैंड का पहला मैच 5 जून को भारत के खिलाफ है. लेकिन सबसे पहले उसे आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों में पाकिस्तान की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के आगे विदेशी भी हुए फेल, IPL 2024 में बना सिक्सर किंग, लगाता हैं लंबे-लंबे छक्के

T20 World Cup 2024 IRE vs PAK series ireland cricket team Pakistan Cricket Team