"पाकिस्तान के दूसरे PAPA", हार्दिक पंड्या ने लिया बाबर आजम का विकेट, तो भारतीय फैंस ने जमकर मनाया जश्न

Hardik Pandya: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला गया। दुबई के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में हार्दिक पंडया ने अपनी गेंदबाजी का उजलफवा बिखेरते हुए भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
hardik pandya

Hardik Pandya: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला गया। दुबई के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में हार्दिक पंडया ने अपनी गेंदबाजी का उजलफवा बिखेरते हुए भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। नौवें ओवर में उन्होंने बाबर आजम का विकेट झटक अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन किया। हार्दिक पंडया की इस गेंदबाजी से भारतीय फैंस काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे। 

भारत-पाकिस्तान के बीच हुई भिड़ंत 

23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। हालांकि, 8.2 ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज हार्दिक पंडया ने पूर्व कप्तान बाबर आजम का विकेट झटक पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया। इमाम उल हक के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। लेकिन हार्दिक पंडया की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। 

हार्दिक पंडया ने लिया बाबर आजम का विकेट 

हार्दिक पंडया की बाहर जाती गेंद पर बाबर आजम ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लगकर सीधा केएल राहुल के हाथों में चली गई। इसी के साथ बाबर आजम की 23 रन की पारी का अंत हुआ। हार्दिक पांड्या ने आते ही जिस तरह जश्न मनाया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने बाबर आजम को बाय-बाय का इशारा कर पवेलीयन वापिस भेजा। हार्दिक पंडया के इस प्रदर्शन से भारतीय फैंस काफी खुश हुए और उनकी जमकर वाहवाही की। 

हार्दिक पंडया की तारीफ़ों के बांधे पुल 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! भुवनेश्वर कुमार की वापसी, रिंकू सिंह को पहली बार मौका

यह भी पढ़ें: जिसका डर था वही हुआ, उन्मुक्त चंद की राह पर चलने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी, जल्द छोड़ने वाला है भारत!

Rohit Sharma hardik pandya babar azam IND vs PAK