इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! भुवनेश्वर कुमार की वापसी, रिंकू सिंह को पहली बार मौका
भारत ने हाल ही में वनडे और टी20 सीरीज में इंग्लैंड को धूल चटाई थी. वहीं अब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार की वापसी, रिंकू सिंह का डेब्यू...
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का ऐलान! भुवनेश्वर कुमार की वापसी, रिंकू सिंह को पहली बार मौका Photograph: (Google Images)
Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाग एक बार फिर भारत और इंग्लैंड IND vs ENG) के बीच 22 गज के मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, इस बार फॉर्मेट वनडे या टी20 नहीं बल्कि टेस्ट होगा. इंग्लैंड को पिछले महीने भारत में वनडे और टी20 सीरीज में करारी हार मिली थी, ऐसे में इंग्लैंड के पार पूरा मौका होगा कि उपने घर में भारत से टेस्ट सीरीज में सूद समेत हिसाब-किताब पूरा किया जाए. लेकिन, इस सीरीज से पहले बीसीसीआई को टीम का ऐलान करना है. आइए इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभाविक 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.,
इंग्लैंड में Team India की होगी अग्नि परीक्षा
इंग्लैंड में Team India की होगी अग्नि परीक्षा Photograph: (Google Image)
भारत का भारत में बेजोड़ प्रदर्शन रहा है. इस बात का लोहा पूरा दुनिया मानती है. टीम इंडिया (Team India) का अपने घर में सभी प्रारूप में रिकॉर्ड जबरदस्त है. लेकिन, जब विदेशी दौरे की बात की जाती है तो भारत के रिकॉर्ड टीम के पक्ष में उतने नहीं दिखते, जितने होने चाहिए. हाल में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मे भारत को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं ऐसे में इस साल भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होना है. जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी की अगले आईसीसी टेस्ट चैंपियंसशिप से पहले अग्नी परीक्षा होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैसा प्रदर्शन करता है,
जुलाई में IND vs ENG के बीच खेले जाएंगे 5 टेस्ट
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबित भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फिक्ड है. यह सीरीज साल खेली जाएगी. जिसकी शुरूआत जून में होगी. पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. जबकि आखिरी मैच लंदन में होगा. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीम इस सीरीज के अधिक मैच जीतकर आईसीसी टेस्ट चैंपियंसशिप के लिए अपनी पोजिशन मजबूत करना चाहेंगी. खासकर टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर से फाइनल में जगह बनाने के लिए किसी भी तरीके से इस श्रृंखला में जीत की शुरूआत से नया आगाज करना चाहेगी.
भुवनेश्वर कुमार की वापसी, रिंकू सिंह को पहली बार मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कुछ बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों के साथ साथ सीनियर खिलाड़ियों पर भी बड़ा दांव खेल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा रहे भुवनेश्वर कुमार की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हो सकती है. इसके अवाला सफेद बॉल क्रिकेट में जलवा दिखाने वाले रिंकू सिंह को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार.
डिस्क्लेमर: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, हालिया खिलाड़ियों के चयन और सेलेक्टर्स के फैसलों को देखते हुए ये लेखक ने स्क्वॉड तैयार किया है।