IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगा भारत का ये मैच विनर, नाम से ही बाबर-रिजवान के कांपते हैं पैर
Published - 21 Feb 2025, 06:23 AM
 
                            Table of Contents
IND vs PAK: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ शुरूआत की. बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. वहीं 23 फरवरी को भारत और पांकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा. न्यूजीलैंड से पहले मैच में पाकिस्तान को हार मिली थी. अगर, भारत इस मैच में पाकिस्तान को शिकस्त देता है तो मेजबान टीम का सफर यही समाप्त हो जाएगा.
ऐसे में भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच विनर खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकते हैं. जिसके सामना करने से विपक्षी टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी कतराते हैं. आइए आपको इस रिपोर्ट में उस भारतीय जाबाज़ खिलाड़ी के बारे में बाते हैं.
IND vs PAK में नजर आएगा भारत का यह छुपा रूस्तम !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/21/WnjXBozbGd0Fqzb9DHnX.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सारे मुकाबले एक से बढ़करे एक होने वाले हैं. लेकिन, सभी को 23 फरवरी को खेले जाने वाले मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि, इस मुकाबले में भारत और पांकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने होगी. जब यह दोनों टीमें मैदान पर उतरती है तो ऐसा कहा जाता है दुनियां थम सी जाती है. लोग अपना काम छोड़कर मैच देखने की तैयारियों में जुट जाते हैं.
ऐसा की कुछ मंजर शनिवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर देखने को मिलेगा. दोनों टीमें इस हाइवोल्ट मुकाबले के लिए कड़ा पसीना बहा रही है. दोनों टीमें एक दूसरे को हराने के लिए अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं.
वही दूसरी ओर भारतीय कप्तान इस मैच के लिए मास्टर प्लान के तहत फिल्ड पर उतर सकते हैं. वह अपने ट्रंप कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जो पाकिस्तान के लिए काल साबित हो सकता है. उस खिलाड़ी का नाम अर्शदीप सिंह है. जिन्हें रोहित पाक के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं.
रिजवान-बाबर को कर चुके हैं आउट
साल 2022 में टी20 विश्व कप खेला गया था. इस टूर्नामेंट में जब भारत और पांकिस्तान (IND vs PAK) का सामना हुआ तो अर्शदीप सिंह पाकिस्तान टीम पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने पाकिस्तान में किंग कहे जाने वाले बाबर आजम को खाता भी नहीं खोलने दिया. वहीं उसके बाद अर्शदीप मे ओपनिंग में बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद रिजवान को चौथे ओवर में अपना शिकार बनाया. रिजवान भारतीय गेंदबाज के सामने बेबस नजर आए और 15 रन बनाकर सस्ते में निपट गए.
अर्शदीप सिंह का पाकिस्तान के खिलाफ हैं शानदार रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह भारत के उबरते तेज गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों को निराश किया. इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान खिलाड़ियों की बी जमकर क्लास ली है. पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप का बेहतरीन रिकॉर्ड है.
दरअसल, अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी कुल 7 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी बॉलिंग का लोहा मनवाते हुए पाक बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. उन्होंने कुल 15.4 ओवर्स पाक के खिलाफ गेंदबाजी की. जिसमें 8 से कम की इकॉनॉमी से 7 विकेट अपने नाम किए. वह 1 पारी में 12 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
ऑथर के बारे में
 
                      स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर
 
       
    
    
    
    
    
    
    
    
   