"पहले ही सोचा था कि...", Shubman Gill ने राशिद-तेवतिया को दिया था जीत का गुरु मंत्र, मैच के बाद बताया क्या था मास्टरप्लान
"पहले ही सोचा था कि...", Shubman Gill ने राशिद-तेवतिया को दिया था जीत का गुरु मंत्र, मैच के बाद बताया क्या था मास्टरप्लान

Shubman Gill: आईपीएल 2024 में लगातार 2 हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को सीजन की तीसरी जीत मिल गई है. गुजरात ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को हराया. मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर परिणाम गुजरात के पक्ष में आया. टीम की जीत में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की अहम भूमिका रही. आईए जानते हैं मैच के बाद उन्होंने क्या कहा…

आप हमेशा उन्हें टीम में रखना चाहेंगे- Shubman Gill

  • गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली रोमांचक जीत से खुश नजर आ रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैच के बाद कहा, हम शुरु से ही मान कर चल रहे थे कि लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
  • हमने शुरुआती 5 ओवर में 45 का लक्ष्य रखा था. इसके लिए मुझे और सुदर्शन दोनों को तेज खेलना था. मैं खुद से थोड़ा निराश हूँ. मुझे मैच खत्म कर आना चाहिए था.
  • लेकिन राहुल और राशिद भाई ने ये काम किया और मैं उन दोनों से बेहद खुश हूँ. राशिद ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें किसी भी हाल में आप अपनी टीम में चाहेंगे.

शुभमन गिल का जीत में बड़ा योगदान

  • गुजरात टाइटंस की जीत में शुभमन गिल (Shubman Gill) का बड़ा योगदान रहा. 197 के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने टीम को फ्रंट से लीड किया और 44 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 72 रन की पारी खेली.
  • उनके अलावा साई सुदर्शन ने 35, विजयशकंर ने 16, राहुल तेवतिया ने 11 गेंदों पर 22, शाहरुख ने 8 गेंदों पर 14 और राशिद खान 11 गेंदों पर 24 रन बनाए.
  • आखिरी ओवर में जीत के लिए जीटी को 15 रन चाहिए थे. राशिद खान ने 3 चौका लगाते हुए टीम को जीत दिलाई. उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को विजेता बने.
  • राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने 3, चहल ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: RCB को रिमांड पर लेने से पहले ईशान किशन ने उड़ाया गर्दा, सूर्यकुमार यादव का मुंह रह गया खुला का खुला

आरआर की तरफ सैमसन और पराग ने जड़ा था अर्धशतक

  • टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी आरआर ने संजू सैमसन 38 गेंदों में बनाए नाबाद 68, रियान पराग के 48 गेंदों में 76 और यशस्वी जायसवाल के 19 गेंदों में बनाए 24 रन की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए थे.
  • गुजरात के लिए उमेश यादव, मोहित शर्मा और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिए थे. राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
  • हार के बावजूद राजस्थान 5 मैच में 8 अंक लेकर पहले पायदान पर है जबकि जीटी एक स्थान उपर चढ़ते हुए छठे स्थान पर पहुँच गई है.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल को चिढ़ाने के लिए फैंस ने लगाए ‘सारा भाभी – सारा भाभी’ के नारे, VIDEO जमकर हुआ वायरल