श्रेयस अय्यर का चौंकाने वाला खुलासा, सिर्फ इस शर्त पर मिली पहले वनडे में जगह
Published - 06 Feb 2025, 04:22 PM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में प्रदर्शन कमाल का रहा। लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे इस खिलाड़ी ने अंग्रेजी गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए तूफ़ानी पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन की मदद से भारत इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में रौंदने में कामयाब हुआ। इसके बाद अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने चयन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों दी गई थी?
श्रेयस अय्यर ने किया चौंका देने वाला खुलासा
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का धमाकेदार आगाज हुआ है। 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाते हुए जीत दर्ज की। मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले ने भी जमकर आग उगली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे इस खिलाड़ी ने छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए 36 गेंदों में 59 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। हालांकि, अब श्रेयस अय्यर ने अपने चयन को लेकर सनसनीखेज खुलासा कर सभी को चौंका दिया है।
कप्तान की नहीं थे पहली पसंद!
भारत के मैच जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि वह प्लेइंग इलेवन के लिए टीम प्रबंधन की पहली पसंद नहीं थे। अगर विराट कोहली के अनुपलब्ध होने की वजह से उनका चयन हुआ था। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करवाना चाहते थे। ऐसे में अगर विराट कोहली फिट होते तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बेंच पर बैठना पड़ सकता था। हालांकि, पहले मैच में तूफ़ानी पारी खेल उन्होंने अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है।
Shreyas Iyer just confirmed that he wouldn't have been playing in the first ODI if Kohli was fit. 🤯 pic.twitter.com/kf6NCL0suk
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 6, 2025
गंभीर-रोहित के सामने होगी चुनौती
हाल ही में खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा था। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में उन्होंने खूब धमाल मचाया, जिसके बाद उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा माना जा रहा था। वहीं, अब पहले मैच में आतिशी अर्धशतकीय पारी खेल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। टीम मैनेजमेंट को दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन चुनने में माथापच्ची करनी पड़ सकती है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कटक में खेले जाने वाले मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के बाद अब इस अंपायर ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ही वापस ले लिया नाम
Tagged:
team india shreyas iyer Virat Kohli Ind vs Eng