टीम इंडिया के बाद अब इस अंपायर ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ही वापस ले लिया नाम

Published - 06 Feb 2025, 06:49 AM

After Team India now umpire nitin menon refused to go to Pakistan withdrew his name from Champions T...
टीम इंडिया के बाद अब भारतीय अंपायर ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, Champions Trophy 2025 से ही वापस ले लिया नाम Photograph: (Google Images)

चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी का को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, भारतीय टीम मेजबान पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बल्कि हाइब्रिड़ मॉडल यानी दुबई मेंअपने सभी मुकाबले खेलेगी. कड़ी मुश्किलों के बाद यह फैसला लिया. नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तो भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खिलाने पर अड़ गया. लेकिन, पाकिस्तान को इस मामले में मुंह की खानी पड़ी. वहीं अब इस कहानी में एक नया मोड़ देखने को मिला. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बाद इस भारतीय अंपायर ने भी पाकिस्तान जाने साफ-साफ इनकार कर दिया है.

Champions Trophy 2025 में कोई भी भारतीय अंपायर नहीं लेगा हिस्सा?

Champions Trophy 2025 में कोई भी भारतीय अंपायर नहीं लेगा हिस्सा !
Champions Trophy 2025 में कोई भी भारतीय अंपायर नहीं लेगा हिस्सा ! Photograph: ( Google Image )

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान को चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अलग-थलग करने की पूरी कोशिश की. PCB को पहला बड़ा झटका जब लगा. बोर्ड ने अपनी टीम को पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलने से रोक दिया. जिसकी वजह से पाकिस्तान बोर्ड बुरी तरह से बिलबिला गया. वहीं अब दूसरा झटका यह लगा है कि खिलाड़ियों के बाद कोई भी भारतीय अंपायर पाकिस्तान में नहीं जाएगा. ICC ने इस महा इवेंट के लिए की सूची जारी कर दी है. जिसमें 12 अपंयार्स को चुना गया है. इस लिस्ट में एक भारतीय अंपायर शामिल नहीं हैं,

नीतिम मेनन ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार

नितिन मेनन भारत के मशहूर अंपायर्स में एक हैं. वह काफी अनुभवी है और कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में अपनमी सेवाएं दें चुके हैं. उनकी गिनती सटीक अंपायरिंग के चलते अच्छे अंपायर्स में होती है. लेकिन, पीटीआई की खबरे के मुताबिक नितिन मेनन अपने पर्सनल काम के चलते चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे. बता दें कि नितिन मेनन आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इन 15 अंपायर्स को मिली जगह

इन 15 अंपायर्स का नाम शामिल: कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन.

मैच रेफरी के रूप में: डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई एक और बुरी खबर, बुमराह-पैट कमिंस के बाद अब ये खूंखार गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Tagged:

Champions trophy 2025 indian cricket team Nitin Menon
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.