चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई एक और बुरी खबर, बुमराह-पैट कमिंस के बाद अब ये खूंखार गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर
Published - 06 Feb 2025, 05:12 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट के कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद कंगारू टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दी थी। वहीं, टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं और उनका भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से फिट हो पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी पूरी तरह से बाहर कर दिया है, जिसके बाद उनकी वापसी की छोटी सी उम्मीद दिख रही वह भी समाप्त हो गई। अब एक और खूंखार तेज गेंदबाज चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
ये गेंदबाज हुआ बाहर
पैट कमिंस के बाद अब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। बुधवार को गेंदबाजी के दौरान इस स्टार गेंदबाज के को ग्रोइन में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए लेकर जाया गया। इसके बाद उन्हें ट्राई सीरीज (पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड) के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा है।
इससे पहले कोएत्जी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण साउथ अफ्रीका टी20 लीग से पूरी तरह से बाहर हो गए थे। इससे पहले साउथ अफ्रीका के सुपर फास्ट तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को पीठ की समस्या के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद गेराल्ड कोएत्जी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया, लेकिन अब वह भी पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। अब देखना दिलचस्प होना की अब कोएत्जी के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे शामिल किया जाएगा।
बुमराह भी हो सकते हैं बाहर
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम के मैच के दौरान भारतीय मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें तुरंत स्कैन के लिए लेकर जाया गया। स्कैन से लौटने के बाद भी उन्होंने मैदान पर वापसी नहीं की थी। इसके बाद उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
लेकिन स्क्वाड ऐलान के बाद बुमराह को सिर्फ तीसरे वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया था। मगर अब उन्हें तीसरे वनडे से भी बाहर कर दिया है जो 12 फरवरी को खेला जाना था। इसके बाद अब अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे या फिर टीम इंडिया उनके बिना दुबई की उड़ान भरेंगे।
19 फरवरी से होगा टूर्नामेंट का आगाज
पाकिस्तान 1996 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करते नजर आने वाला है। इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के मुकाबले पाकिस्तान स्थित कराची, लाहौर और रावलपिंडी के नवीनीकरण स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि टीम इंडिया के सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में आयोजित किए जाएंगे।
अगर भारत फाइनल का सफर तय करता है तो फाइनल भी दुबई में होगा वरना यह पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जबकि 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं, 23 फरवरी को पाकिस्तान और भारत के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- ये 3 खिलाड़ी चुटकियों में भारत को जिता सकते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब, चल रहे हैं गजब की फॉर्म में
Tagged:
pat cummins Champions trophy 2025 south africa cricket team jasprit bumrah Gerald Coetzee