ये 3 खिलाड़ी चुटकियों में भारत को जिता सकते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब, चल रहे हैं गजब की फॉर्म में
Published - 06 Feb 2025, 04:36 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी। दुनिया की टॉप 8 टीमें इस चमचमाती ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती दिखाई देंगी, जिसमें भारत भी शामिल है। 8 साल बाद दोबारा आयोजित हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत के लिए काफी अहम होगी, क्योंकि टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में इस खिताब को जीता था, जबकि 2017 के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने 15 धुरंधर खिलाड़ियों का दल तैयार किया है, लेकिन इसमें 3 खिलाड़ी ऐसे भी है जो अकेले दम पर भारत को यह खिताब चुटकियां बजाते ही जीता सकते हैं।
विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बड़े मंच पर हमेशा शानदार प्रदर्शन करते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 95.62 की जबरदस्त औसत के साथ कुल 765 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। विराट पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
वहीं, वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 295 मैचों में 58.18 की दमदार औसत के साथ 13,906 रन दर्ज है, जिसमें उन्होंने 50 शतक और 72 अर्धशतक बनाए हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में हर बार दमदार प्रदर्शन किया है और अगर इस बार भी उनका बल्ला गरजता है तो भारत को यह (Champions Trophy 2025) खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही लाल गेंद से रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सफेद गेंद से वह क्या कर सकते हैं वह कई बार करके दिखा चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टीम को हर बार बेहतरीन शुरुआत दिलाने में अहम योगदान दिया था। वहीं, रोहित ने उस दौरान 11 मैच में 54.27 की शानदार औसत और 125.94 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल था।
रोहित इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। जबकि टी20आई वर्ल्ड कप में भी रोहित का प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी इसी तरह की शानदार फॉर्म में रहते हैं तो वह चुटकी बजाते ही भारत को बड़ी से बड़ी टीम के खिलाफ अकेले जीत दिला सकते हैं। रोहित ने साल 2024 में तीन वनडे खेले थे और उसमें उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के सुपर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी घातक गेंदबाजी से क्या कमाल कर सकते हैं इसका नमूना वह पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखा चुके हैं। जहां अन्य भारतीय गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे वहीं, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उन्हीं की पिच पर परेशान करके रखा हुआ था और सर्वाधिक 32 विकेट अपने खाते में डाले थे। वहीं, इससे पहले टी20आई वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने में बुमराह की तेज गेंदबाजी का अहम रोल रहा था।
बुमराह ने भारत के लिए 8 मैचों में 8.26 की औसत से 15 विकेट हासिल किए थे, इसमें खास उनका इकॉनमी रहा था। उन्होंने महज 4.17 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने 11 मैच में 20 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ 4.06 का था। बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अकेले पर दम भारत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब जीता सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने कर दिया नए कप्तान का नाम साफ! 25 साल का ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी ODI मैच! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सेलेक्टर्स ने कर दिया कंफर्म
Tagged:
team india Champions trophy 2025 Rohit Sharma Virat Kohli