रोहित शर्मा इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी ODI मैच! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सेलेक्टर्स ने कर दिया कंफर्म

Published - 05 Feb 2025, 09:26 AM

Team India New Captain

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें सामने आने लगी थीं, लेकिन खुद कप्तान ने सामने आकर इस खबरों पर पूर्ण विराम लगा दिया और आगे खेलने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद 18 जनवरी को मुख्य चयनकर्ता ने 18 जनवरी को भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित की थी, जिसमें एक बार फिर कप्तान हिटमैन को बनाया गया था। लेकिन अब खुद सेलेक्टर्स ने कंफर्म कर दिया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस दिन अपना अंतिम वनडे मैच खेलते दिखाई देंगे।

इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच?

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। रेड बॉल क्रिकेट में वह एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अगर यही हाल उनका सफेद गेंद में भी जारी रहता है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी मैच उनके करियर का अंतिम मैच साबित हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं क्योंकि इसके बाद बीसीसीआई चयनकर्ता भी उन्हें आगे की टीम में नहीं दे रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई नए स्थायी कप्तान की तलाश कर रही है, जो लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी कर सके। वहीं, वनडे और टेस्ट में अलग-अलग कप्तान के ऊपर भी विचार कर रहा है।

सेलेक्टर्स कर रहे हैं नए कप्तान का इंतजार

साल 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का तीनों फॉर्मेट में नया कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके बाद टीम इंडिया ने रोहित के अंडर कई महत्वपूर्ण मुकाबले अपने नाम किए हैं और रोहित की कप्तानी की तारीफ भी दिग्गज खिलाड़ी करते दिखाई दिए हैं। लेकिन बल्ले से रन नहीं निकले का असर उनकी कप्तानी पर भी साफ दिखाई दे रहा है। रोहित की कप्तानी में भारत को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 0-3 की ऐतिहासिक हार, ऑस्ट्रेलिया में 10 साल बाद सीरीज गंवाना और श्रीलंका में 27 साल बाद वनडे सीरीज में पराजय का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद बीसीसीआई नए कप्तान की तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे में शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वहीं, ऋषभ पंत या फिर जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम में कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, कप्तान बनने के अधिक चांस पंत के लग रहे हैं क्योंकि वह बुमराह से अधिक फिट रहते हैं और भारत की लंबे समय तक कप्तानी संभाल सकते हैं। वह स्थायी कप्तान के एक महत्वपूर्ण दावेदार साबित हो सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कह सकते हैं क्रिकेट को अलविदा

आईसीसी टी20आई वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20आई से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद उन्होंने वनडे और टेस्ट में खेलना जारी रखा है, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित के करियर का यह अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है और वह इसके बाद कभी भारत की जर्सी पहने नजर नहीं आएंगे। लेकिन देखना यह होगा कि कप्तान रोहित शर्मा सामने आकर संन्यास का ऐलान करते हैं या फिर बीसीसीआई को गुप्त तरीके से अपने संन्यास की जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया में 4 बड़े बदलाव करने का अजीत अगरकर ने किया फैसला, वनडे और टेस्ट में होंगे नए कप्तान

ये भी पढ़ें- गुजरात टायटंस ने किया नए कप्तान का ऐलान, 27 साल के इस ऑलराउंडर को सौंपी IPL 2025 से पहले टीम की कमान

Tagged:

team india Champions trophy 2025 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.