/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/05/Y2PUAZA5Sw4DY4XtP7wB.png)
Ajit Agarkar: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया में चार बड़े बदलाव होने की संभावना जताई जात रही है। भारतीय टीम के मुख्य चयन कर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने वनडे और टेस्ट में नए कप्तान बनाने का फैसला किया है। टी20आई टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे और उनकी कप्तानी के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। दरअसल भारत को घर में 2026 में टी20आई वर्ल्ड कप खेलना है और सूर्यकुमार के अंडर टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद उनका कप्तान बने रहना तय है, लेकिन वनडे और टेस्ट में बीसीसीआई ने नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी है।
क्या रोहित होंगे बाहर?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अभी से साल 2027 के वर्ल्ड कप का रोड मैप तैयार करने का प्लान कर रहा है। बीसीसीआई अभी से साल 2027 की वनडे में मजबूत टीम बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। जबकि कप्तानी के रुप में वह शुभमन गिल को अगला कप्तान बना सकते हैं।
गंभीर के आने के बाद गिल को वनडे फॉर्मेट में उप कप्तान बनाया गया है, जिसके बाद तय है कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ही भारत के अगले वनडे कप्तान बन सकते हैं। वहीं, विराट कोहली के भविष्य को लेकर भी बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) विचार कर रहे हैं। हालांकि, खबरें हैं कि विराट कोहली 2027 तक वनडे टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं।
टेस्ट में परिवर्तन करना चाहती हैं बीसीसीआई
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में मिली करारी शिकस्त के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) एक्शन मोड में आ गए हैं। बीसीसीआई टेस्ट में परिवर्तन का दौर शुरू करना चाहता है और ऐसे में वह एक स्थायी कप्तान की तलाश कर रहा है। इससे पहले 11 जनवरी को मुंबई में आयोजित समीक्षा बैठक में कप्तान रोहित शर्मा से भविष्य को लेकर कई सवाल किए गए थे, जिसमें खुद कप्तान ने कहा था कि वह 2-3 महीने तक कप्तान बने रहेंगे और इसके बाद कप्तानी छोड़ देंगे तब तक वह दूसरे कप्तान की तलाश कर सकते हैं। इसके बाद लग रहा है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं।
स्थायी कप्तान की तलाश
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट की कमान रोहित शर्मा को सौंप दी थी, लेकिन 2024 में टी20आई वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया था। इसके बाद टेस्ट में उनके खराब प्रदर्शन के बाद संन्यास की मांग उठने लगी थी। बढ़ती उम्र के साथ ही उनका फॉर्म भी चिंता का विषय बना हुआ है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित के भविष्य पर बीसीसीआई चर्चा कर सकती है क्योंकि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप च्रक और वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले स्थायी कप्तान ढूंढना चाहते हैं।
टेस्ट की कप्तानी की रेस में जसप्रीत बुमराह का कप्तान बनना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है क्योंकि उनके चोटिल होने के बाद टीम प्रबंधन को नए कप्तान का रुख करना होता है, जिसके बाद टेस्ट में पंत का प्रदर्शन उन्हें कप्तान बना सकता है। गिल भी टेस्ट में कप्तान बनने के दावेदार हैं, लेकिन उनका खराब प्रदर्शन के चलते फिलहाल बीसीसीआई उन्हें टेस्ट में कप्तान के तौर पर नहीं देख रही हैं। वहीं, युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी भविष्य में टेस्ट टीम की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- उन्मुक्त चंद का सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में धमाका, 63 गेंदों में ठोके 125 रन, 10 चौके-10 छक्के भी जड़े!
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6..., 229 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से शुभमन गिल का तूफान, सैयद मुश्ताक में जड़ा 126 रन का शतक!