उन्मुक्त चंद का सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में धमाका, 63 गेंदों में 125 रन, 10 चौके-10 छक्के उड़ाए!

Published - 05 Feb 2025, 07:17 AM | Updated - 05 Feb 2025, 07:26 AM

unmukt chand Century

Unmukt Chand: अंडर 19 टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को भारत का अगला सुपरस्टार खिलाड़ी माना जा रहा था, लेकिन टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने विदेश की ओर रुख किया और संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय टीम से खेलने का फैसला किया। हालांकि, उन्हें अभी तक अमेरिका टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वह अलग-अलग लीगों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहते हैं। वहीं, एक बार उन्होंने भारत की घरेलू क्रिकेट में चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 125 रन ठोक दिए थे। दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने अपनी शतकीय पारी से अपनी टीम को एक आसान जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।

उन्मुक्त चंद ने ठोका शतक

भारत की घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2013 में उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। एक मैच में उन्मुक्त ने गुजरात के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 63 गेंदों पर 125 रन ठोक दिए थे। उन्मुक्त की इस शतकीय पारी में कुल 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे, जिसके दम दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 198 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 17.3 ओवर में 86 रन पर ढेर हो जाती है। दिल्ली ने इस मुकाबले को 112 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था।

गेंदबाजी के बाद फ्लॉप रही बल्लेबाजी

जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और राकेश ध्रुव जैसे अनुभवी गेंदबाजों के होने के बावजूद वह कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 50 रन लुटा दिए थे। बुमराह इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे, तो वहीं राकेश ध्रुव ने 4 ओवर में 35 रन खर्च किए थे। गेंदबाजी में फ्लॉप होने के बाद गुजरात के बल्लेबाज भी कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके। एक समय पर दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात की आधी टीम 18 रन पर पवेलियन भेज दी थी, लेकिन अंत के बल्लेबाजों ने मिलकर जैसे-तैसे 86 के स्कोर तक गुजरात को पहुंचाया।

अमेरिका से खेलने का किया फैसला

भारत में अधिक मौके नहीं मिलने के बाद उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने 2020 में विदेश जाने का फैसला किया और संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मन बना लिया। उन्मुक्त चंद ने भारत में आखिरी मैच उत्तराखंड के लिए हरियाणा के खिलाफ जनवरी 2020 में खेला था, लेकिन लगातार गिरते प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने अमेरिका की टीम से खेलने का फैसला किया, जो उस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। वहीं, अमेरिका से कई भारतीय खिलाड़ी खेल चुके हैं, जिसके बाद उन्मुक्त चंद ने भी वहां जाने का फैसला किया। हालांकि, अभी तक वह यूएसए की टीम की राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं चुने गए हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: केएल राहुल या पंत? मैच से पहले सुलझी पूरी गुत्थी, इंग्लैंड वनडे सीरीज में ये भारतीय खिलाड़ी करेगा कीपिंग

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, पैट कमिंस हुए टूर्नामेंट से बाहर, ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Tagged:

Syed Mushtaq Ali Trophy Unmukt Chand
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.