IND vs ENG: केएल राहुल या पंत? मैच से पहले सुलझी पूरी गुत्थी, इंग्लैंड वनडे सीरीज में ये भारतीय खिलाड़ी करेगा कीपिंग

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारतीय टीम का विकेटकीपर फाइनल हो चुका है। राहुल या पंत में से किसी एक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर इसे मौका दे सकते हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs ENG ODI Series

IND vs ENG: 6 फरवरी से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) के अभियान की शुरुआत करेगी। इस सीरीज के लिए स्क्वाड में केएल राहुल और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है। लेकिन सवाल यह उठ रहे थे कि विकेटकीपिंग की भूमिका को कौन सा खिलाड़ी निभाता दिखाई देगा, लेकिन अब इस गुत्थी से पर्दा उठ गया है। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच इस खिलाड़ी को विकटे के पीछे की अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं, जबकि दूसरे विकेटकीपर को सिर्फ बेंच पर बैठ कर पूरी सीरीज (IND vs ENG) देखनी पड़ सकती है।

इस खिलाड़ी को मिलेगी भूमिका!

KL Rahul Wicketkeeping

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए यह सीरीज (IND vs ENG) बेहद खास होने वाली है क्योंकि इससे टीम आगामी इवेंट के लिए अपनी तैयारियां पुख्ता करेगी। जबकि पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर की भूमिका केएल राहुल निभाते दिखाई दे सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं होगी कि केएल ही टीम प्रबंधन की पहली पसंद होंगे तो पंत दूसरी। केएल ने खुद को वनडे स्क्वाड में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज स्थापित कर लिया है और उनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट में बेहद कमाल का रहा है।

जिसके बाद वह न सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) में बल्कि पूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी विकेट के पीछे दिखाई दे सकते हैं। केएल राहुल काफी लंबे समय से वनडे में भारत के लिए विकेटकीपिंग करते आ रहे हैं और वह नंबर 5 और 6 पर आकार लगातार रन भी बना रहे हैं, जिसके चलते उन्हें इस सीरीज (IND vs ENG) में विकेटकीपर के तौर पर खिलाया जा सकता है।

वनडे वर्ल्ड कप में की थी विकेटकीपिंग

इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने पूरे टूर्नामेंट विकेटकीपर की भूमिका को निभाया था और न सिर्फ विकेट के पीछे बल्कि बल्ले से भी बेहद कमाल का प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में केएल राहुल ने 11 मैच की 10 पारियों में 75.33 के दमदार औसत से 452 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतकीय पारियां शामिल थी।

जबकि वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने विकेट के पीछे कुल 16 कैच पकड़े थे तो वहीं एक स्टंपिंग भी किया था। वह वर्ल्ड कप के दौरान दोनों विभागों में काफी बेहतरीन दिखाई दिए थे, जिसके बाद एक बार फिर वह न सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी दोहरी भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। वहीं, पंत को पूरी सीरीज सिर्फ बेंच पर बैठकर बितानी पड़ सकती है।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- ये है भारत का वो क्रिकेटर, जिसे गंभीर के फेवरेट होने का मिल रहा फायदा, इंग्लैंड वनडे सीरीज में भी हुई वाइल्डकार्ड एंट्री

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लगा टीम को तगड़ा झटका, कप्तान हुआ बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

team india kl rahul rishabh pant Ind vs Eng