चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लगा टीम को तगड़ा झटका, कप्तान हुआ बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की सभी तैयारियां हो चुकी हैं, बस मंच सजना बाकी है। 19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा। लगभग आठ सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
champions trophy 2025 (2)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की सभी तैयारियां हो चुकी हैं, बस मंच सजना बाकी है। 19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा। लगभग आठ सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए क्रिकेट प्रेमी इसके काफी उत्साहित हैं। लेकिन इससे पहले एक टीम को तगड़ा झटका लगा है। कप्तान को मार्की टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से बाहर होना पड़ा है, जिसकी वजह से बोर्ड ने नए कप्तान का ऐलान किया। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका 

champions trophy

19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। कराची में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी। हालांकि, इससे पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खूंखार खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस खिलाड़ी के ना होने से टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

कप्तान हुआ बाहर 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पर संशय बना हुआ है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें आगामी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। अपने टखने की समस्या से भी जूझ रहे हैं, जिसके कारण उनका टीम में जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है। अपनी इस इंजरी की वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी परेशानी झेलनी पड़ी थी। अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो टीम को उनकी कमी खल सकती है। 

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी 

अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह सीत्व स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वह कई बार कंगारू टीम की कमान संभाल चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज में भी वह यह भूमिका निभा रहे हैं। पैट कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड का भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक ठीक हो पाना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में इन दोनों की फिटनेस को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सेन रेडियो के हवाले से कहा कि

"कमिंस ने अभी तक फिर से दुबारा गेंदबाजी करनी शुरू नहीं की है ऐसे में उनके खेलने की संभावना काफी कम है और इस स्थिति में हमें दूसरे कप्तान का ऐलान भी करना पड़ेगा। ऐसा ही कुछ हेजलवुड के साथ भी है। हमें अगले कुछ दिनों के अंदर मेडिकल टीम से पूरी अपडेट सामने आने के बाद फैसला लेंगे।"

यह भी पढ़ें: विराट कोहली से फिर होगी सैम कोंस्टस की भिड़ंत, 3 महीने के अंदर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने को तैयार! जानिए कब और कहां

यह भी पढ़ें: बुमराह-जहीर खान से तुलना होते ही बर्बाद हो गया इस खूंखार भारतीय गेंदबाज का करियर, 25 की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर

indian cricket team pat cummins Champions trophy 2025