बुमराह-जहीर खान से तुलना होते ही बर्बाद हो गया इस खूंखार भारतीय गेंदबाज का करियर, 25 की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर
Published - 05 Feb 2025, 03:56 AM

Table of Contents
Team India: अक्सर जब कोई भारतीय बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करता है तो उसकी तुलना विराट कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर से की जाती है। इसी तरह अगर कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसकी तुलना जसप्रीत बुमराह और जहीर खान से की जाती है। ऐसे ही एक गेंदबाज की तुलना बुमराह और जहीर से की गई। लेकिन तुलना के बाद उस खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
Team India के इस खिलाड़ी का आ गया संन्यास
मालूम हो कि जब उमरान मलिक ने टीम इंडिया (Team India) में एंट्री की तो उन्होंने तेज गेंदबाजी से नाम कमाया। उनकी तेज रफ्तार की तुलना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से होने लगी। वही क्रिकेट फैंस भी कहने लगे कि भारत को दूसरा जसप्रीत बुमराह मिल गया है। लेकिन यह गन बॉलर फिलहाल लंबे समय से टीम से बाहर है। उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2023 में भारत के लिए खेला था। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला है।
उमरान मलिक की गेंदबाजी में कमी
उमरान मलिक की गेंदबाजी में कमी भी काफी देखने को मिली। वह तेज गेंदबाजी तो करते हैं। लेकिन वह अपनी लाइन लेंथ से भटक जाते हैं, जो क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत बड़ा माइनस पॉइंट होता है। यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम (Team India) से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अगर वह अपनी गेंदबाजी में जल्दी सुधार नहीं करते हैं तो उनकी वापसी काफी मुश्किल है।
ऐसा रहा है करियर
जम्मू के गुज्जर नगर के रहने वाले उमरान मलिक ने भारत (Team India) के लिए 10 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उमरान मलिक ने वनडे में 13 और टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट लिए हैं। उमरान ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। आईपीएल करियर की बात करें तो उमरान ने 26 मैचों में 29 विकेट लिए हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए : सबसे तेज शतक जड़ने के बावजूद अभिषेक शर्मा की टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं, एक साल से भी कम समय में होंगे बाहर!
Tagged:
team india Umran malik