Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा का नाम इस समय सुर्खियों में है। क्योंकि वे टी20 में सबसे ज्यादा स्कोर (135 रन) बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। वे भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक जड़ा। आंकड़े बताते हैं कि टी20 में यह उनकी आक्रामक पारी है। लेकिन आक्रामक होने के बावजूद वे अगस्त में भारतीय टीम से बाहर हो जाएंगे। बीसीसीआई उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को तरजीह देगी। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी...?
यह खिलाड़ी ले सकता है Abhishek Sharma की जगह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/because-of-abhishek-sharma-shubman-gill-yashasvi-jaiswal-place-danger-in-team-india.png)
आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) टीम कॉम्बिनेशन के चलते बाहर हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे बतौर ओपनर टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं हैं। यशस्वी जायसवाल भरत की पहली पसंद हैं। उन्होंने अपने डेब्यू से ही दिखा दिया है कि वह बल्ले से कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। वह सिर्फ एक फॉर्मेट नहीं बल्कि टेस्ट और टी20 दोनों में ही काफी आक्रामक हैं। यही वजह है कि वह बतौर ओपनर चयनकर्ता और कोच की पहली पसंद हैं।
सेलेक्टर्स की पहली पसंद हैं यशस्वी जायसवाल
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिए बस यही टेंशन की बात है। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे ओपनर के तौर पर एक विकेटकीपर खेलेगा। यानी इस पोजीशन पर संजू सैमसन रहने वाले हैं। क्योंकि टीम इंडिया में विकेटकीपर के लिए कोई और जगह नहीं है। ऐसे में अभिषेक शर्मा से पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जायसवाल को मौका मिलेगा। अगर जायसवाल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारत की टीम में उनकी जगह पक्की हो जाएगी। ऐसे में अभिषेक बैकअप के तौर पर रहेंगे।
पिछले साल ऐसा रहा था जायसवाल का प्रदर्शन
पिछले साल यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा खेला है। यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में भारत के लिए 15 टेस्ट की 29 पारियों में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए। इस साल उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 214 रन रहा जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। पिछले साल 8 टी20 में उन्होंने 41 की औसत और 2 अर्धशतकों की मदद से 293 रन बनाए थे।
ये भी पढ़िए: वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! MI-KKR के 3-3 खिलाड़ियों को मौका