विराट कोहली से फिर होगी सैम कोंस्टस की भिड़ंत, 3 महीने के अंदर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने को तैयार! जानिए कब और कहां
Published - 05 Feb 2025, 03:53 AM

Table of Contents
Sam Konstas: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार हुई। लेकिन इस सीरीज ने सभी फैंस का खूब मनोरंजन किया। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तीखी नोंकझोंक ने खूब मनोरंजन किया। खास तौर पर विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच जुबानी जंग ने सबका ध्यान खींचा। अब एक बार फिर दोनों के बीच यह जुबानी जंग मैदान पर देखने को मिल सकती है। अब क्या है मामला और कब कैसे ये हो सकता है संभव आइए जानते हैं..?
विराट कोहली और Sam Konstas का फिर हो सकता है आमना-सामना
मालूम हो कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले एलएसजी को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ दर्द के कारण क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण उनका आईपीएल में खेलना भी मुश्किल है। मिचेल मार्श के नहीं खेलने से एलएसजी के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। लेकिन सैम कोंस्टास (Sam Konstas) उनकी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।
सैम कोंस्टास बन सकते हैं आईपीएल का हिस्सा
बता दें कि सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान खींचा था। ऐसे में अगर उन्हें टी20 में मौका मिलता है तो वह टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए एलएसजी उन्हें अपने साथ जोड़कर मार्श की कमी को पूरा कर सकती है। ऐसे में अगर सैम कॉन्स्टास आईपीएल में उतरते हैं तो एक बार फिर मैदान पर विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है। बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर आरसीबी और एलएसजी के बीच पहले से ही प्रतिद्वंद्विता है। आईपीएल 2023 में नवीन उल हक और कोहली के बीच हुई नोकझोंक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
बुमराह से भी देखने को मिल सकती है नोंकझोंक
ऐसे में आईपीएल 2025 में विराट कोहली और सैम कॉन्स्टास (Sam Konstas)के बीच जुबानी जंग देखने को मिल सकती है। सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की बुमराह से भी नोकझोंक देखने को मिल सकती है। मालूम हो कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कॉन्स्टास की बुमराह से भी मैदान पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी।
ये भी पढ़िए: वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! MI-KKR के 3-3 खिलाड़ियों को मौका
Tagged:
team india Virat Kohli IPL 2025