रिंकू-संजू-अभिषेक समेत ये 9 खिलाड़ी होंगे बाहर, गिल-जायसवाल की हुई वापसी, 7 महीने बाद ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
Published - 04 Feb 2025, 11:49 AM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी30 सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की। भारत की जीत में अभिषेक शर्मा समेत कई युवा खिलाड़ियों ने अहम रोल निभाया है। लेकिन शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अभिषेक बाहर होंगे। सिर्फ अभिषेक ही नहीं बल्कि रिंकू सिंह और संजू सैमसन को भी बाहर किया जाएगा। इन तीनों के साथ 9 ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया से बाहर होने वाले हैं। इनकी जगह शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल समेत कई अन्य खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है। अब क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं...?
Team India 7 महीने बाद खेलेगी मैच
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/04/7fgtnOZQcVdQwIFel7ox.png)
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को वनडे सीरीज खेलनी है। इसका आगाज 6 फरवरी से होगा। वनडे सीरीज की बात करें तो वनडे के लिए भारत की टीम टी20 से बिल्कुल अलग नजर आने वाली है। 2 खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को छोड़कर कोई और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है। यानी कि टी20 सीरीज का हिस्सा रहे 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो वनडे की प्लेइंग-11 से बाहर रहेंगे।
यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं डेब्यू
आपको बता दें कि टीम इंडिया 10 महीने बाद वनडे सीरीज खेलने जा रही है। मालूम हो कि भारत ने आखिरी बार वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जिसमें 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अगर भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 की बात करें तो शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे।
अगर ओपनिंग की बात करें तो जायसवाल वनडे में ओपनर के तौर पर खेल सकते हैं। उनके साथ रोहित शर्मा उनके ओपनिंग पार्टनर होंगे। शुभमन गिल तीसरे खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि गिल ओपनिंग करते हैं। लेकिन अगर अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनतेे हैं तो तीसरे नंबर शुभमन उतर सकते हैं। चौथे नंबर पर विराट कोहली वहीं 5वें नंबर पर केएल राहुल विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर खेल सकते हैं।
हार्दिक तीसरे तेज गेंदबाज की निभा सकते हैं भूमिका
हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में छठे नंबर पर होंगे। वह तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। उनके अलावा अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा में से कोई एक नंबर 7 पर खेल सकते है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर नंबर 8 एंट्री कर सकते हैं। उनके अलावा कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। साथ ही दो तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी जगह बनाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा कप्तान, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़िए : वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! MI-KKR के 3-3 खिलाड़ियों को मौका
Tagged:
team india shubman gill Ind vs Eng Rinku Singh