IND vs ENG: नागपुर में रोहित लहराएंगे तिरंगा, या बटलर लेंगे टी20 हार का बदला, जानिए पहले ODI से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

Published - 05 Feb 2025, 03:58 AM

IND vs ENG (4)

टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय अब वनडे (IND vs ENG) में इंग्लैंड का सामना करने जा रही है। भारतीय फैंस के लिए यह सीरीज काफी खास होने वाली है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे खूंखार खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे। 6 फरवरी को नागपुर में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसको टीम इंडिया सीरीज का शानदार शुरुआत करना चाहेगी। ऐसे में चलिए मैच (IND vs ENG) से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में…

सीरीज शुरू होने से पहले लगा भारत को तगड़ा झटका

Team india odi

6 फरवरी को सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा। भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज से बाहर हो गए हैं। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान उनकी पीठ में समस्या हो गई थी, जिसके बाद उन्हें रिकवर करने के लिए बेंगलुरू जाना पड़ा। वहीं, अब रिपोर्ट्स हैं कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जहां एक तरफ चोट के कारण जसप्रित बुमराह को टीम से बाहर होना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय चयनकर्ताओं ने वरुण चक्रवर्ती की एंट्री करवा दी है।

स्टार गेंदबाज की हुई एंट्री

वरुण चक्रवर्ती का इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज (IND vs ENG) में प्रदर्शन कमाल का रहा था। अपनी करिश्माई गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने भारत को जीत दिलाने में मदद की। पांच मैच की पांच पारियों में उनके हाथों 14 लगी। इस प्रदर्शन के चलते वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम करने में कामयाब रहे। ऐसे में अब उम्मीद रहेगी कि अगर उन्हें वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिले तो वह एक बार अपना जलवा जरूर दिखाएंगे। मालूम हो कि वरुण चक्रवर्ती ने अब तक भारत के लिए वनडे में डेब्यू नहीं किया है,

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

विराट कोहली

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद रणजी ट्रॉफी में भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। ऐसे में इंग्लैंड वनडे सीरीज में भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट की नजरें उन पर टिकी हुई होगी। इस श्रृंखला में उनसे तूफ़ानी और शानदार पारी की उम्मीद होगी।

रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच की ये वनडे सीरीज भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से काफी जरूरी है। इसलिए रोहित शर्मा इसमें तूफ़ानी प्रदर्शन कर धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे। हाल ही में उन्होंने भी अपनी खराब बल्लेबाजी से फैंस को काफी निराश किया था।

वरुण चक्रवर्ती

तीसरा खिलाड़ी जिस पर सभी की नजरें होंगे वो वरुण चक्रवर्ती है। सीरीज शुरू होने से 48 घंटे पहले ही उन्हें टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी का अगर प्लेइंग इलेवन में चयन होता है तो वो वनडे में भी अपना जलवा बिखेरने की कोशिश करेगा।

ऐसा रहेगा पिच-मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। लेकिन सीमित ओवर के क्रिकेट में उच्च स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। वहीं, अगर नजर डाली जाए तो वीरवार को नागपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होगा। हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी, जबकि बारिश होने की कोई गुंजाइश नहीं है। नमी 39 प्रतिश तक रहेगी।

पहले वनडे के लिए भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI

फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ब्रायडन कार्स।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें: रिंकू-संजू-अभिषेक समेत ये 9 खिलाड़ी होंगे बाहर, गिल-जायसवाल की हुई वापसी, 7 महीने बाद ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

यह भी पढ़ें: सबसे तेज शतक जड़ने के बावजूद अभिषेक शर्मा की टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं, एक साल से भी कम समय में होंगे बाहर!

Tagged:

jos buttler Rohit Sharma Virat Kohli Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.