IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी को तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेलेगी। इससे पहले पांच मैच की टी20आई सीरीज (IND vs ENG) को भारत ने 4-1 से नाम किया था। इसके बाद अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य वनडे सीरीज में 3-0 से इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने का होगा। लेकिन इस सीरीज (IND vs ENG) में हेड कोच गौतम गंभीर अपने चहेते खिलाड़ी को अधिक फायदा दिला रहे हैं, जिसके बाद इंग्लैंड की वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी को वाइल्डकार्ड एंट्री दी गई है।
मिली वाइल्डकार्ड एंट्री!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/05/bgzrnMQRzRdeBq9MjGq0.png)
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट डेब्यू किया था। उस दौरान वह उतनी विकेट हासिल नहीं कर सके थे, जितनी उनसे अपेक्षा की जा रही थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20आई में हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका दिया गया। कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर हर्षित को टी20आई डेब्यू करने का मौका दिया गया था। खास बात यह है कि कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर रमनदीप सिंह भी बाहर बैठे थे।
लेकिन हर्षित को पहले तवज्जोह दी गई। अब हर्षित को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए भी चुना गया है और उम्मीद की जा रही है कि गंभीर के इस फेवरेट गेंदबाज को वनडे डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है। बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी और हर्षित गेंदबाजी कर सकते हैं।
गंभीर के फेवरेट हैं हर्षित!
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर का कार्यभार संभाला था। खास बात यह है कि इसी टीम में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी शामिल थे। आईपीएल में हर्षित की दमदार गेंदबाजी देखने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया और पहले ही मैच में उन्हें डेब्यू भी करवा दिया गया। इसके बाद टी20आई में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर रमनदीप की बजाय हर्षित का चयन भी काफी हैरानी भरा फैसला था। जबकि वनडे स्क्वाड (IND vs ENG) में हर्षित का चयन भी काफी हैरान करने वाला था।
शानदार रहा था टी20 डेब्यू
हालांकि, हर्षित को बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद टीम इंडिया को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन हर्षित की डेब्यू मैच में दमदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने उस मुकाबले को 15 रन से जीत लिया था। हर्षित ने अपने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे, जिसमें लियाम लिविंगस्टोन का बड़ा विकेट भी शामिल था, तो वहीं, लियाम लिविंगस्टोन हर्षित के पहले टी20आई (IND vs ENG) शिकार भी बने हैं।
ये भी पढ़ें- बुमराह-जहीर खान से तुलना होते ही बर्बाद हो गया इस खूंखार भारतीय गेंदबाज का करियर, 25 की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए नई 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, बुमराह समेत ये खिलाड़ी बाहर, 2 नए प्लेयर्स की हुई एंट्री