IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए नई 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, बुमराह समेत ये खिलाड़ी बाहर, 2 नए प्लेयर्स की हुई एंट्री

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। 6 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया में बदलाव कर...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG (6)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। 6 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया में बदलाव कर भारतीय फैंस को तगड़ा झटका दिया है। जसप्रीत बुमराह समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट चुका है। तो जानते हैं कि इंग्लैंड वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारत की टीम अब कैसी नजर आ रही है?

वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया में बदलाव

Team india odi

इंग्लैंड को पांच मैच की टी20 सीरीज (IND vs ENG) में करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज अपने नाम करने की तैयारी में जुटी हुई है। 6 फरवरी को दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी नागपुर को दी गई है। हालांकि, यह भिड़ंत शुरू होने से कुछ समय पहले बीसीसीआई ने नई टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज के लिए दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। 

जसप्रीत बुमराह हुए बाहर 

बीसीसीआई ने बीते दिन वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारत की नई टीम घोषित की थी, जिसमें वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हो गई है। उन्हें आगामी तीन मुकाबलों के लिए शामिल किया गया है। टी20 सीरीज में उन्होंने अपना जलवा बिखेरते हुए भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर कहर बरपाया था, जिसके चलते उनका वनडे सीरीज में चयन हुआ।  जबकि अनफ़िट होने की वजह से जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। वरुण चक्रवर्ती के अलावा हर्षित राणा को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका मिला है।                       

विराट-रोहित समेत इन खिलाड़ियों की हुई वापसी 

IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। शुभमं गिल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा समेत कई धाकड़ खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि हर्षित राणा, यशस्वी जयसवाल और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका मिला है। गेंदबाज के तौर पर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह का चयन होगा। ऋषभ पंत और केएल राहुल टीम के विकेटकीपर होंगे। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर टीम के बल्लेबाज होंगे। 

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6...., यशस्वी जायसवाल का धमाका, घरेलू वनडे में ठोका दोहरा शतक, जड़े 17 चौके, 12 छक्के!

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4..., वनडे मैच में दीपक हुड्डा का तूफान, 180 रन की धमाकेदार पारी खेल मचाया कोहराम

Rohit Sharma jasprit bumrah Ind vs Eng varun chakravarthy