6,6,6,6,6,6,4,4..., वनडे मैच में दीपक हुड्डा का तूफान, 180 रन की धमाकेदार पारी खेल मचाया कोहराम

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्हें भारत के लिए नजरअंदाज किया जा रहा है। क्योंकि उन्होंने कोई खास खेल नहीं दिखाया। बेशक भारत के लिए उनके प्रदर्शन को कोई याद नहीं रखने वाला है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Deepak Hooda, Ranji Trophy 2023, Team India

Deepak Hooda: दीपक हुड्डा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्हें भारत के लिए नजरअंदाज किया जा रहा है। क्योंकि उन्होंने कोई खास खेल नहीं दिखाया। बेशक भारत के लिए उनके प्रदर्शन को कोई याद नहीं रखने वाला है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी एक पारी लंबे समय तक याद रखने वाली है। वो 180 रन तूफानी अंदाज में बनाए गए थे। आइए आपको उनकी पारी के बारे में बताते हैं...?

Deepak Hooda ने खेली 180 रनों की पारी

publive-image

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान की टीम ने कर्नाटक को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 23 के स्कोर तक ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई

राजस्थान की जीत में हुड्डा ने अहम भूमिका निभाई

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 128 गेंदों में 180 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सबसे पहले उन्होंने महज 85 गेंदों में अपना शतक पूरा कर टीम को इस मैच में वापसी दिलाई। दीपक ने कर्नाटक की टीम को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। दीपक ने अपनी 180 रनों की पारी के दौरान 19 चौके और 5 छक्के लगाए, इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 140.62 का देखने को मिला। उनकी यह पारी राजस्थान को जीत दिलाने में अहम रही। उनकी यह पारी लंबे समय तक याद रहने वाली है।

पिछले सीजन में हर मैच में किया बेहतरीन प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने इस मैच में ही नहीं बल्कि सभी मैचों में बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया है। विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में बल्ले से उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में 80 की औसत से 480 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन औसत रहा। उन्होंने 9 मैचों में 29 की औसत से 208 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए: अगले एक साल तक इस बल्लेबाज की टीम इंडिया में नहीं हुई वापसी, तो भारत छोड़ अमेरिका में जाएगा बस

team india deepak hooda Ranji Trophy 2023