IND vs ENG: टी20 के बाद वनडे मैच की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कब-कहां देख सकते हैं पहला नागपुर मैच

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह श्रृंखया काफी अहम है। वीरवार को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG (5)

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह श्रृंखया काफी अहम है। वीरवार को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी नागपुर को दी गई है। टी20 के बाद भारतीय टीम वनडे में भी इंग्लैंड को धूल चटाने की कोशिश करेगी। ऐसे में आइए जानते कि IND vs ENG एकदिवसीय सीरीज कब, कहां और कितने बजे से खेली जाएगी?

रोहित-विराट की हुई वापसी 

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए कई मायनों से अहम है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल समेत कई धाकड़ खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। हाल ही में इन खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जिसमें वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। लिहाजा, अब वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लंबे समय के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी होने वाली है।

मोहम्मद शमी बिखेरेंगे जलवा?

मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी वनडे मैच (IND vs ENG) नवंबर 2023 में खेला था। चोटिल होने की वजह से वह लंबे समय तक टीम इंडिया से दूर थे। सीरीज के आगाज से कुछ घंटे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम में बदलाव करते हुए वरुण चक्रवर्ती को एंट्री दी है। टी20 सीरीज में धमाल मचाने के बाद उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। नागपुर की पिच पर भारत के इस मिस्ट्री स्पिनर से फैंस और टीम प्रबंधन को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

ऐसे देख सकते हैं IND vs ENG वनडे सीरीज 

कब खेला जाएगा पहला IND vs ENG वनडे मैच?

भारत बनाम इंग्लैंड तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इसकी मेजबानी की जिम्मेदरी नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन सौंपी गई है। 

कितने बजे से शुरू होगी भिड़ंत?

बात की जाए मैच के टाइमिंग की तो यह भारतीय समयानुसार दोहर 1:30 बजे से शुरू होगी। हालांकि, ठीक आधे घंटे पहले यानी एक बजे जोस बटलर और रोहित शर्मा के बीच टॉस का सिक्का उछाला जाएगा।

कहां होगा पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण?

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के लाइव प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को सौंपे गए हैं। लिहाजा, फैंस यहां पर पहला मैच देख सकते हैं। 

यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग 

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज (IND vs ENG) के मैच का लुत्फ भारतीय फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर उठा सकते हैं। इसके अलावा इनकी वेबसाइट पर भी मैच स्ट्रीम होगा। हालांकि, इसके लिए दर्शकों को सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ा। 

मुफ़्त में उठा सकते हैं फैंस मैच का लुत्फ 

क्रिकेट प्रेमियों के पास IND vs ENG वनडे सीरीज का मुफ़्त में लुत्फ उठाने का भी विकल्प मौजूद है। हालांकि, यह सेवा सिर्फ फ्री डिश वालों के लिए उपलब्ध है, क्योंकि डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का प्रसारण होगा। 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया! करुण नायर-रियान पराग की वापसी

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! MI-KKR के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

Rohit Sharma Ind vs Eng jos buttler