टी20 सीरीज में कहर बरपाने वाले वरूण चक्रवर्ती को मिला तोहफा, वनडे टीम में हुए शामिल, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
Published - 04 Feb 2025, 10:39 AM

Table of Contents
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं समेत फैंस को प्रभावित किया। घरेलू मैदान पर खेली गई इस सीरीज में वह गेंद से टीम के लिए काफी किफायती रहे थे, जिसके बाद अब बीसीसीआई ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर बड़ा फैसला लिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें (Varun Chakravarthy) इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री दे दी है।
वरुण चक्रवर्ती की हुई टीम इंडिया में एंट्री
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने वाली है। 6 फरवरी को नागपूर में दोनों टीम के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन इससे कुछ घंटे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया है। चयनकर्ताओ ने टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया है। मैच से पहले वह नागपुर में नेट्स में अभ्यास करते दिखाई दिए।
वनडे में करेंगे डेब्यू
33 साल के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में उन्हें वॉशिंगटन सुंदर से पहले तवज्जो दे सकते हैं। टी20 क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम में जगह के लिए दावेदारी पेश की। वरुण चक्रवर्ती के लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो उन्होंने 23 मुकाबलों की 23 पारियों में 59 विकेट झटकी है। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 4.28 की रही।
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस
भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का हालिया प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टी20 सीरीज में वह गेंद और बल्ले दोनों से संघर्ष करते दिखे। इसलिए उम्मीद है कि वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakarvarthy) उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं। मालूम हो कि खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें तीन साल तक टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा। उन्हें ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए मौका दिया गया था, जिसमें वह अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे और भारत की हार के विलेन बने। इसकी वजह से वरुण चक्रवर्ती लंबे समय तक टीम में जगह नहीं बना सके। हालांकि, वापसी के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया और टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया रेडी! मयंक यादव-भुवनेश्वर कुमार को भी मौका
Tagged:
indian cricket team team india Ind vs Eng varun chakravarthy