रोहित-विराट नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लॉप हुए ये 3 युवा खिलाड़ी, तो कभी नहीं पहनने को मिलेगी ODI जर्सी, हो चुका है फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता है. लेकिन, दोनों खिलाड़ी नहीं बल्कि इन 3 प्लेयर्स की वनडे से छुट्टी....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित-विराट नहीं बल्कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लॉप हुए ये 3 युवा खिलाड़ी, तो कभी नहीं पहनने को मिलेगी ODI जर्सी, सेलेक्टर्स कर चुके हैं फैसला

रोहित-विराट नहीं बल्कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लॉप हुए ये 3 युवा खिलाड़ी, तो कभी नहीं पहनने को मिलेगी ODI जर्सी, सेलेक्टर्स कर चुके हैं फैसला Photograph: (Google Images)

Champions Trophy 202: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दोनों खिलाड़ियो के बल्ले  से पिछले कुछ महीनों में बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. उसके बावजूद भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए विराट-रोहित को स्क्वाड में चुना गया है. मीडिया में खबरे हैं कि दोनों खिलाड़िया बल्ला आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं चलता है तो बाहर कर दिया जाएगा. लेकिन, टीम मैनेजमेंट रोहित या विराट नहीं बल्कि इन 3 खिलाड़ियों को एकदिवसीय क्रिकेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.  आइए आपको बताते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में...

1. केएल राहुल

 केएल राहुल
केएल राहुल Photograph: ( Google Image )

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए स्क्वाड में चुना गया है. उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में बतौर सीनियर बल्लेबाज सभी मैच खेलने को मिल सकते हैं. लेकिन, उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है. क्योंकि, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने एक फिफ्टी लगाई थी. अन्यथा वहां भी वह फ्लॉप साबित हुए. ऐसे में केएल राहुल के पास अपने आप को साबित करने का चैंपियंस ट्रॉफी एक मात्र जरिया है. अगर, इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला नहीं चलता है तो विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि केएल राहल का वनडे प्रारूप से पत्ता साफ हो सकता है.

2.  ऋषभ पंत

 ऋषभ पंत
ऋषभ पंत Photograph: ( Google Image )

स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खऱाब फॉर्म का सामना कर रहे हैं. पंत को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में जगह मिली है. लेकिन, उनका हालिया प्रदर्शन काफी खराब है. इंटरनेशनल में फ्लॉप रहने के बाद पंत को रणजी में उतारा गया. लेकिन, उनका बल्ला घरेलू क्रिकेट में भी नहीं चला ऋषभ पंत सौराष्ट्र के खिलाफ 1 और 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं वनडे क्रिकेट में उनका कोई खास औसत नहीं हैं. पंत ने वनडे में 33.5 की औसत से  31 मैचों की 27 पारियों में 871 रन बनाए हैं.

3. कुलदीप यादव

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव Photograph: ( Google Image )

इस लिस्ट में आखिरी नाम स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का है. वह इन दिनों इंजरी से वापसी कर रहें हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उनका सिलेक्शन हुआ. लेकिन, इंजरी के बाद पूरी तरह लय में लौट पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. अगर, यादव इस टूर्नामेंट में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई उनके करियर के लिए बड़ा रोड़ा बन सकते हैं. क्योंकि, यह दोनों खिलाड़ी हर मैच में विकेट चटका रहे हैं. बता दें कि वरूण ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 15 विकेट लिए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है. टी20 के बाद वनडे में चांस दिया जा सकता है. 

यह भी पढ़े: 20-20 हजार से ज्यादा रन बनाने की वजह से दूसरों की जगह खाए बैठे हैं ये 2 खिलाड़ी, नहीं तो कब का गंभीर कर देते टीम से बाहर

Virat Kohli team india Champions trophy 2025 Rohit Shamra