20-20 हजार से ज्यादा रन बनाने की वजह से दूसरों की जगह खाए बैठे हैं ये 2 खिलाड़ी, नहीं तो कब का गंभीर कर देते टीम से बाहर
Published - 03 Feb 2025, 10:17 AM

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम में सीनियर खिलाड़ियों का दबदबा हमेशा से ही देखने को मिलता रहा है. जिसकी वजह से युवा और होनहार खिलाड़ियों को चांस नहीं मिल पता है. वहीं मौजूदा समय मे कई उम्रदराज खिलाड़ी कुंडली मारकर बैठे हुए हैं. संन्यास लेने की उम्र में 2 नामचिन खिलाड़ी संन्यास लेने का नाम नहीं ले रहे हैं. इतना नहीं ये खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उसके बावजूद भी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन खिलाड़ियों को टीम से बाहर की जहमत नहीं दिखा पा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं उन 2 प्लेयर्स के बारे में..
इन 2 युवा खिलाड़ियों के चलते युवा खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है चांस
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/03/GL2V2RQBmUCOslwl5D2s.jpg)
बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट को इतना मजबूत किया है कि जिसकी वजह से टीम इंडिया में खेलने वाले खिलाड़ियों की एक लंबी कतार है. लेकिन, टीम में सीनियर खिलाड़ियों के चलते युवा खिलाड़ी जगह नहीं बान पा रहे हैं. बता दें कि साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड, करूण नायर जैसे खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं.
मगर, इन प्लेयर्स को चांस नहीं मिल पा रहा है. इसके पीछे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में बने रहना है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में काफी रन बनाए हैं. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर बिठा पाना गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) क्या टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं है.
Gautam Gambhir चाहकर भी विराट-रोहित को नहीं कर सकते बाहर
गौतम गंभीर इस समय टीम इंडिया के हेड कोच है. उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है कि शानदार परफॉर्म कर रहे खिलाड़ियों को कैसे टीम में फीट किया जाए. क्योंकि, जब गंभीर इस पद पर नहीं थे तो उन्हें टीवी चैनलों पर खिलाड़ियों के लिए आवाज उठाते हुए देखा गया था. क्या अब गौतम गंभीर डिजर्विंग प्लेयर्स के साथ इंसाफ कर पाएंगे?
ऐसा करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जैसे खिलाड़ियों को बाहर करना होगा. लेकिन, ऐसा संभव नहीं है. क्योंकि, दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर है. उन्होंने भारत के लिए काफ रन बनाए हैं. भले ही वह इस समय आउट ऑफ फॉर्म से जूझ रहे हो. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहकर भी इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को बाहर नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने अगर चैंपियंस ट्रॉफी में की पुरानी वाली गलती, तो वनडे से खत्म हो जाएगा करियर, फिर नहीं मिलेगा तीसरा मौका
Tagged:
team india Virat Kohli Gautam Gambhir Rohit Sharma