"कमबैक हो तो ऐसा, वरना न हो", वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, हो गई मीम्स की बरसात

Published - 28 Jan 2025, 03:39 PM

Varun Chakravarthy

मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। राजकोट के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भरत्तीय भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने कातिलाना गेंदबाजी कर विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया। उनकी फिरकी गेंदों के सामने अंग्रेजी बल्लेबाज भी सरेंडर करते नजर आए। वरुण चक्रवतरी के इस प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड टीम बड़ा स्कोर हासिल करने में नाकाम रही, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई।

वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी ने बरपाया कहर

Varun Chakravarthy

भारतीय टीम का राजकोट में तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड से सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंग्लिश टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद वह 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई। जबकि उम्मीद की जा रही थी कि यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है। वरुण चक्रवर्ती की फिरकी गेंदों के सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल रहा। ओपनिंग करते हुए बेन डकेट ने 51 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस दौरान उन्हें जोस बटलर का भी साथ मिला।

वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा

83 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर जोस बटलर के आउट हो जाने के बाद इंग्लैंड टीम के विकेटों का पतन शुरू हो गया। टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोती रही। वरुण चक्रवर्ती ने जोस बटलर के अलावा जेमी स्मिथ, जेम्स ओवर्टन, ब्राइडन कार्यस और जोफ्रा आर्चर का विकेट अपने नाम किया। उन्होंने चार ओवर में 24 रन खर्च करते हुए 6 के इकॉनमी से गेंदबाजी की।

पहले मैच में भी बिखेरा था जलवा

वरुण चक्रवर्ती के अलावा हार्दिक पंड्या के हाथ दो सफलता लगी। जबकि रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। वहीं, भारतीय फैंस वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए। बता दें कि सीरीज के पहले टी20 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसकी वजह से वह प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के हकदार रहे।

फैंस ने बांधे तारीफ़ों के पुल

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिली 'लेडी हिटमैन', 14 चौके और धुंआधार 4 छक्के जड़ रोहित शर्मा के अंदाज में ठोका तूफानी टी20 शतक

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4...., CSK के इस खिलाड़ी का रणजी में तूफान, बैजबॉल स्टाइल में ठोके ऐतिहासिक 321 रन

Tagged:

Suryakumar Yadav Ind vs Eng varun chakravarthy Phil Salt
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर