टीम इंडिया को मिली 'लेडी हिटमैन', 14 चौके और धुंआधार 4 छक्के जड़ रोहित शर्मा के अंदाज में ठोका तूफानी टी20 शतक

Published - 28 Jan 2025, 10:52 AM

gongadi trisha batting

Team India: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को मैदान पर चौके-छक्के लगाते दर्शकों ने जरूर देखा होगा, लेकिन टीम इंडिया को भी 'लेडी हिटमैन' मिल गई है। टीम इंडिया (Team India) की अंडर-19 टीम की सदस्य और ओपनिंग बल्लेबाज गोंगडी तृषा ने आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक पारी खेल अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है।

गोंगडी तृषा आईसीसी अंडर -19 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले साल 2023 में भी इसका संस्करण खेला गया था, लेकिन तब कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका था, लेकिन इस बार गोंगडी तृषा ने यह अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

स्कॉटलैंड के खिलाफ ठोका शतक

मलेशिया में खेले जा रहे अंडर-19 टी20आई वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) की गोंगडी तृषा ने यह ऐतिहासिक पारी स्कॉटलैंड के खिलाफ 10वें मैच में खेली। बतौर ओपनर भारत की पारी की शुरुआत करने आईं गोंगडी तृषा ने यह शतक भारत की पारी की 17.6 ओवर में पूरा किया था। उनका यह शतक मात्र 53 गेंदों पर आया था, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे। स्टार बल्लेबाज गोंगडी ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 186.44 के स्ट्राइक रेट से स्कॉटलैंड के गेंदबाजों को धोया था।

गोंगडी के पहले का आनंद मैदान में बैठे हर दर्शक ने उठाया और पूरे मैदान पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था। तृषा के इस शतक की तारीफ स्कॉटलैंड के खिलाड़ी तालियां बजाकर करती दिखाई दीं। गोंगडी ने इस मैच में कुल 59 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने नाबाद 110 रन की बेमिसाल पारी खेली है।

शानदार फॉर्म में तृषा

टीम इंडिया (Team India) की गोंगडी तृषा आईसीसी अंडर-19 टी20आई वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले मैच में 4 रन बनाए थे। फिर इसके बाद मलेशिया के खिलाफ उन्होंने नाबाद 27 रन की पारी खेली थी। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ तृषा ने 40 महत्वपूर्ण रन बनाए और एक विकेट भी चटकाया था। जबकि अब स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने तूफानी शतक ठोक दिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की पारी 58 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 150 रन से जीतकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। भारत अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहा है।

पिता ने बेच दी थी जमीन

तेलंगाना के भद्राचलम से ताल्लुक रखने वालीं गोंगडी तृषा के पिता ने बताया कि उन्होंने तृषा की क्रिकेट कोचिंग के लिए खुद का जिम और 4 एकड़ जमीन तक बेच दी थी। वहीं, अब उनकी बेटी ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है। तृषा की इस धमाकेदार पारी के बाद उन्हें जल्द ही टीम इंडिया की राष्ट्रीय महिला टीम (Team India) से बुलावा भी आ सकता है। बता दें कि तृषा के पिता अंडर-16 हॉकी प्लेयर रह चुके हैं, जबकि तृषा को बचपन से ही क्रिकेट में अधिक रुचि थी।

ये भी पढ़ें- रूतुराज-ईशान की वापसी, मयंक- उमरान मलिक को भी मौका, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 के लिए टीम इंडिया फाइनल!

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल कप्तान, 3 खिलाड़ी का सरप्राइज डेब्यू, अफगानिस्तान टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स!

Tagged:

team india ICC T20 World Cup Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.