6,6,6,6,6,4,4,4,4...., CSK के इस खिलाड़ी का रणजी में तूफान, बैजबॉल स्टाइल में ठोके ऐतिहासिक 321 रन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 321 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में कुल 23 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

author-image
CA Hindi Author
New Update
narayan jagadeesan

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने की उम्मीद है। लेकिन उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के स्टार बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी में धमाकेदार अंदाज में तिहरा शतक ठोक दिया है। इस स्टार बल्लेबाज ने चंडीगढ़ जैसी मजबूत गेंदबाजी लाइन अप के सामने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने कुल 23 चौके और 5 शानदार छक्के मारे थे, जिसके दम पर इनकी टीम को बड़े अंतर से जीत मिली थी। खास बात यह है कि इस युवा बल्लेबाज ने पहली गेंद से ही अकैट करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने इस ऐतिहासिक पारी को खेला।

रणजी में मचाया धमाल

narayan jagadeesan Ranji

रणजी ट्रॉफी 2024 का एक मैच तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच खेला गया था। इस धमाकेदार रोमांचक मैच में चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शायद उन्हें भी इस बाद का अंदेशा नहीं था कि उनकी पूरी टीम महज 111 रन पर ढेर हो जाएगी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत काफी मिली जुली रही, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने चंडीगढ़ के गेंदबाजों को एक-एक विकेट के लिए तरसा दिया था।

जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके नारायण जगदीसन ने तिहसा शतक ठोक बची-खुची कसर को पूरा कर दिया और 403 गेंदों पर 321 रन की बेहतरीन पारी खेल डाली। जगदीसन की इस मैराथन पारी में कुल 23 चौके और 5 शानदार छक्के शामिल थे, जिसके दम पर कर्नाटक ने पहली पारी में चार विकेट के नुकसार पर 610 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया।

कर्नाटक ने जीता मुकाबला

इसके बाद दूसरी पारी में बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद चंडीगढ़ के बल्लेबाजों से इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस बार भी वह कर्नाटक के गेंदबाजों के आगे टिकने में फेल रहे और एक-एक कर सभी बल्लेबाज इस बार 206 रन पर ढेर हो गए। इस तरह इस मुकाबले को कर्नाटक ने एक पारी और 293 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। जबकि नारायण जगदीसन को उनकी उत्कृष्ट पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। जगदीन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी खेल चुके हैं।

इस बार नहीं मिला खरीदार

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके 29 साल के नारायण जगदीसन को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला। मेगा ऑक्शन 2025 में 30 लाख की बेस प्राइज के साथ उतरे जगदीसन पर किसी भी फ्रेंचाईजी ने बोली नहीं लगाई थी, जिसके बाद वह अनसोल्ड रहे थे। जगदीसन साल 2018 से 2022 तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे थे, लेकिन 2023 के ऑक्शन में उन्हें 90 लाख की कीमत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था, जबकि 2024 और 2025 में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। नायारण जगदीसन ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 की साधारण औसत और 110.20 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 162 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 39 रन का था।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिली 'लेडी हिटमैन', 14 चौके और धुंआधार 4 छक्के जड़ रोहित शर्मा के अंदाज में ठोका तूफानी टी20 शतक

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल कप्तान, 3 खिलाड़ी का सरप्राइज डेब्यू, अफगानिस्तान टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स!

csk CHENNAI SUPER KINGS (CSK) Narayan Jagadeesan