सूर्या बाहर, अक्षर कप्तान, ईशान-पराग की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करने हैं. इस सीरीज में बीसीसीआई कई बड़े फैसले ले सकता है. इस सीरीज में भारत की 16 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है...
सूर्या बाहर, अक्षर कप्तान, ईशान-पराग की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम Photograph: (Google Images)
Team India: भारत में साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) कई टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. फिलाहल भारत इंग्लैंड के साथ अपने घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 2 मुकाबलों में इंग्लिश टीम को धूल चटा दी है. वहीं इस सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करने हैं. इस सीरीज में बीसीसीआई कई बड़े फैसले ले सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित 16 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है आराम
सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है आराम Photograph: ( Google Image )
सूर्यकुमार यादव टी20 में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद लगातार टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत को जीत भी मिली है. वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई की कोशिश रहेगी कि उनका बड़ा टूर्नामेंट से पहले वर्कलोड मैनेज किया जाए. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ यादव को रेस्ट दिया जा सकता है ताकि वह बड़े इवेंट में तरोताजा होकर लौट सकें.
अक्षर पटेल को मिल सकती है कप्तानी
बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जाता है तो उनकी जगह कप्तान कौन होगा? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल रहने वाला है. ऐसे में अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान के रूप में चुना गया है. पटेल को सूर्या की अनुपस्थिति में फुल टाइम टीम इंडिया (Team India) का कप्तान चुना जा सकता है. उन्हें भारत के लिए सभी बड़े कप्तानों के साथ क्रिकेट खेला है. ऐसे में वह कप्तानी मिलने पर टीम का भार संभाल सकते हैं.
ईशान किशन और रियान पराग की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए करीब 1 साल से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उनकी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कुछ शानदार पारियां खेली है. जिसके आधार पर उन्हें वापसी का चांस दिया जा सकता है. इसके अवावा रियान पराग साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे, उनकी इस सीरीज में वापसी होस सकती है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए Team India की संभावित 16 सदस्यीय टीम : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रियान पराग, रजत पाटीदार, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, उमरान मिलक, मयंक यादव और वरुण चक्रवर्ती.