6,6,6,6,6,6..., 229 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से शुभमन गिल का तूफान, सैयद मुश्ताक में जड़ा 126 रन का शतक!
Published - 05 Feb 2025, 07:14 AM

Table of Contents
Shubman Gill: टीम इंडिया के वनडे में उप कप्तान शुभमन गिल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले गिल ने रणजी ट्रॉफी 2025 में पंजाब के लिए शतकीय पारी खेली थी। गिल अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं, जिसमें एक शानदार पारी उनकी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आई थी। शुभमन गिल (Shubman Gill) तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 55 गेंदों पर 126 रन ठोक दिए थे। उनकी इस पारी दम पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक जैसी मजबूत टीम को रौंद दिया था।
गिल ने की कर्नाटक के गेंदबाजों की धुनाई
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में पंजाब के लिए खेलते हुए पहले क्वार्टर फाइनल में शानदार शतक ठोक दिया था। इस मैच में पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही थी। ओपनर अभिषेक शर्मा (4) और प्रभसिमरन सिंह (4) कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके और 10 रन के स्कोर पर दोनों पवेलियन लौट गए। लेकिन यहां से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अनमोलप्रीत सिंह के साथ मिलकर पंजाब की पारी को संभाला और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन ठोक दिए।
इस मैच में शुभमन गिल ने कर्नाटक के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए सिर्फ 55 गेंदों पर 126 रन ठोक दिए थे, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 9 गगन चुंबी छक्के मारे थे। खास बात यह है कि इस मैच में गिल ने कर्नाटक के गेंदबाजों को 229 के स्ट्राइक रेट से तोड़ा था।
पंजाब ने जीता रोमांचक मैच
शुभमन गिल (Shubman Gill) की शतकीय पारी के दमपर पंजाब स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगने में कामयाब रही। बल्लेबाजी में धमाल मचाने वाली पंजाब की टीम ने गेंदबाजी में भी कर्नाटक पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। पंजाब ने कर्नाटक के 3 विकेट सिर्फ 18 रन पर गिरा दिए थे और मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था, लेकिन मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मिलकर एक समय पर पंजाब के फैंस की धड़कने बढ़ा दी थी।
अभिनव मनोहर (29 गेंद पर 62 रन), मनोज भागडे (9 गेंद, 25 रन), कृष्णप्पा गौतम (14 गेंद, 30 रन) और मनीष पांडे ने 29 गेंदों पर 45 रन का अहम योगदान दिया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके। कर्नाटक निर्धारित 20 ओवर में 216 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन 9 रन से यह मुकाबला हार गया।
Tagged:
Syed Mushtaq Ali Trophy team india shubman gill