2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने कर दिया नए कप्तान का नाम साफ! 25 साल का ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

भले ही वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अभी काफी समय बचा हुआ है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट में भारत ने 25 वर्षीय युवा कप्तान के अंडर मैदान पर उतर सकती है। 

author-image
CA Hindi Author
New Update
Shubman Gill ODI Captain WC 2027

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब एक्शन मोड में आ गई है। लगातार हार से सबक लेकर अब बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने भविष्य की टीम इंडिया बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जिसके बाद 25 साल के इस खिलाड़ी को भारत का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

युवा खिलाड़ी संभालेगा कमान?

Shubman Gill ODI Captain

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी संभालते दिखाई दे सकते हैं। गिल को अभी से टीम इंडिया का नए कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, बीसीसीआई पदाधिकारी और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को कप्तानी के दांव पेज सीखाने के लिए अभी से रोहित शर्मा के अंडर ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है।

श्रीलंका दौरे पर शुभमन गिल को वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया था, जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे थे। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया गया है, तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। बीसीसीआई (BCCI) चाहती है कि शुभमन गिल जल्द ही कप्तानी के गुण को रोहित शर्मा से सीख लें।

बीसीसीआई करना चाहता है परिवर्तन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई (BCCI) अब परिवर्तन के दौर से गुजरना चाहता है, जहां पुराने खिलाड़ी की बजाय नए खिलाड़ियों पर अधिक निवेश किया जा सके ताकि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके। वहीं, बीसीसीआई की निगाहें 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर भी है, जिसके लिए वह अभी से युवा खिलाड़ियों को तैयार कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा उनके भविष्य प्लान को लेकर भी कई सवाल पूछ सकते हैं।

वनडे में शुभमन का शानदार प्रदर्शन

सफेद गेंद से युवा ओपनर का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है। गिल वनडे में रोहित शर्मा की तरह ही एक दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं और वह पूरी तरह से उनके नक्शे कदमों पर चल रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी गिल से रोहित शर्मा की तरह बनने की उम्मीद कर रही होगी, तो वहीं खुद गिल भी कप्तानी की कला में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहेंगे।

बता दें कि गिल ने भारत के लिए अभी तक 47 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 58.2 की जबरदस्त औसत और 101.7 के तगड़े स्ट्राइक रेट के साथ 2328 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए एक दोहरे शतक समेत 6 शतक और 13 अर्धशतक मारे हैं। खास बात यह है कि गिल को क्रिकेट के पारंपरिक शॉट्स खेलने में महारत हासिल है, जिसके कारण वह वनडे में इतने सफल बल्लेबाज रहते है।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया में 4 बड़े बदलाव करने का अजीत अगरकर ने किया फैसला, वनडे और टेस्ट में होंगे नए कप्तान

ये भी पढ़ें- गुजरात टायटंस ने किया नए कप्तान का ऐलान, 27 साल के इस ऑलराउंडर को सौंपी IPL 2025 से पहले टीम की कमान

bcci team india shubman gill ODI World Cup 2027