IND vs ENG: गौतम गंभीर के इस दांव के आगे इंग्लैंड हुआ पस्त, भारत ने 4 विकेटों से जीता पहला वनडे, गिल-अक्षर बने संकट मोचक

Published - 06 Feb 2025, 03:10 PM

IND vs ENG (10)

6 फरवरी को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को दी गई। टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद इंग्लैंड की पारी 248 रनों पर ध्वस्त हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 251 रन बनाए, जिसके चलते उसके हाथ मैच (IND vs ENG) में 4 विकेट से जिय लगी।

जडेजा-राणा की गेंदबाजी ने मचाया धमाल

Ravindra jadeja.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) की शुरुआत अच्छी रही। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की अहम साझेदारी की। लेकिन 8.5 ओवर में फिल साल्ट का विकेट गिर जाने के बाद इंग्लैंड के विकेटों का पतन शुरू हो गया। वह 26 गेंदों में 43 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। इसके अगले ओवर में हर्षित राणा ने बेन डकेट का विकेट झटका। उन्होंने 29 गेंदों में 32 रन बनाए। जो रूट भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 19 रन बनाकर चलते बने। हैरी ब्रुक खाता खोले आउट हुए। 111 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा जोस बटलरऔर जेकब बेथल ने संभाला।

248 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी

जोस बटलर और जेकब बेथल ने पांचवें विकेट के लिए 87 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड के स्कोर को 170 तक पहुंचा दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 52 और 51 रन बनाए। 32.6 ओवर में अक्षर पटेल ने जोस बटलर का विकेट झटक टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। यह विकेट गिर जाने के बाद कोई भी खिलाड़ी बड़ी साझेदारी नहीं कर सका। भारत (IND vs ENG) के लिए रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट झटकी। मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के हाथ एक-एक विकेट लगी।

भारत के हाथ लगी जीत

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम (IND vs ENG) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 19 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने दो विकेट खो दिए। यशस्वी जायसवाल 15 रन और रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों खिलाड़ियों के पवेलीयन लौट जाने के बाद शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

इन तीनों की तूफ़ानी पारी की बूते भारत ने 38.4 ओवर में 251 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए, जिसके चलते उसके हाथ 4 विकेट से जीत लगी। शुभमन गिल ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 52 रन का योगदान दिया। शुभमन गिल की श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के साथ क्रमशः 94 रन और 108 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल 15 रन और रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद और जेकब बेथल ने एक-एक विकेट झटकी।

गौतम गंभीर का दांव: गौतम गंभीर ने इस मुकाबले में बड़ी चालाकी से अक्षर पटेल को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा क्योंकि स्पिनर आदिल रशीद दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए दिक्कत पैदा कर रहे थे। ऐसे में पटेल को ऊपर भेजना रामबाण साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने 47 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली और संकट मोचक का काम किया।

यह भी पढ़ें: पैट कमिंस को IPL 2025 में रिप्लेस करने को तैयार हैं ये 3 अनसोल्ड भारतीय गेंदबाज, एक तो गेंद के साथ-साथ बल्ले से मचा रहा है धमाल

यह भी पढ़ें: पैट कमिंस की चोट काव्या मारन के लिए बनी सिरदर्द, मजबूरन इस खिलाड़ी को बनाना पड़ा SRH का कप्तान!, IPL 2025 में संभालेगा कमान

Tagged:

Rohit Sharma jos buttler ravindra jadeja Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.