पैट कमिंस की चोट काव्या मारन के लिए बनी सिरदर्द, मजबूरन इस खिलाड़ी को बनाना पड़ा SRH का कप्तान!, IPL 2025 में संभालेगा कमान

Published - 06 Feb 2025, 01:24 PM

पैट कमिंस की चोट काव्या मारन के लिए बनी सिरदर्द, मजबूरन इस खिलाड़ी को बनाना पड़ा SRH का कप्तान!, IPL...
पैट कमिंस की चोट काव्या मारन के लिए बनी सिरदर्द, मजबूरन इस खिलाड़ी को बनाना पड़ा SRH का कप्तान!, IPL 2025 में संभालेगा कमान Photograph: (Google Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में कुछ ही महीनों का समय बाकी है. सभी टीमों ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए कमर कस ली है. लेकिन, उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. पैट कमिंस (Pat Cummins) टखने की चोट से गुजर रहे हैं. जिसकी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिए गए हैं. वहीं खबरे हैं कि वह आईपीएल से भी बाहर रह सकते हैं. ऐसे में SRH की मुश्किल बढ़ सकती है. काव्य मारन उनकी गैरहाजिरी में इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंप सकती है.

Pat Cummins ने SRH की बढ़ाई टेंशन

Pat Cummins ने SRH की बढ़ाई टेंशन
Pat Cummins ने SRH की बढ़ाई टेंशन Photograph: ( Google Image )

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था. हैदराबाद की टीम ने फाइनल का सफर तय किया. लेकिन, खिताबी मुकाबले में कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी की काफी प्रशंसा की गई थी. लेकिन, 18वें सीजन से पहले पैट कमिंस की इंजरी ने काव्य मारन की टेंशन जरूर बढ़ा दी होगी.

दरअसल, कमिंस BGT 2024 के बाद से टखने की इंजरी से गुजर रहे हैं. जिसकी वजह से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. वहीं अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्लीयर कर दिया है कि कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं होगे. उन्हें बाहर कर दिया है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह IPL 2025 से भी बाहर हो सकते हैं. अगर, ऐसा होता है तो SRH को बड़ा झटका लग सकता है.

काव्या मारन IPL 2025 में इस खिलाड़ी को सौंप सकती है कप्तानी

पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा ? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल रहने वाला है. क्योंकि, उनके अलावा टीम में कोई अनुभवी कप्तान के रूप में कोई खिलाड़ी नजर नहीं आता है. कमिंस इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में एक हैं.

ऐसे में काव्य मारन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 18वें सीजन में कप्तान चुन सकता है. बता दें कि क्लासेन साउथ अफ्रीका के लिए साल 2021 में कप्तानी कर चुके हैं. वहीं पिछले साल उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में कप्तान के रूप में चुना गया था. अगर, आईपीएल में उन्हें चुना जाता है तो वह इस रोल को पूरी तरह से निभा सकते हैं.

SRH का आईपीएल 2025 के लिए फुल स्क्वाड: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, ब्रेंडन कार्से, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, जीशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व तायडे, सचिन बेबी.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए इस खिलाड़ी को जल्द टीम इंडिया में करना चाहिए शामिल, अपने साथ लाता है ट्रॉफी की गारंटी

Tagged:

pat cummins SRH heinrich klaasen kavya maran IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.