पैट कमिंस को IPL 2025 में रिप्लेस करने को तैयार हैं ये 3 अनसोल्ड भारतीय गेंदबाज, एक तो गेंद के साथ-साथ बल्ले से मचा रहा है धमाल
Published - 06 Feb 2025, 01:24 PM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इन दिनों चोटिल हैं. जिसकी वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. उम्मीद थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी तक रिकवरी कर सकते हैं. लेकिन, टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
वह इस ICC टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं ऐसे में उनके IPL 2025 में खेलने पर खतरा मंडरा रहा है. अगर पैट कमिंस 18वें सीजन को मिस करते हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कमिंस के रिल्पेसमेंट के रूप में इन 3 अनसोल्ड भारतीय तेज गेंदबाजों को चुन सकती है. आइए आपको उन 3 प्लेयर्स के बारे में...
1. शार्दुल ठाकुर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/06/rWJjMK6E2NBxEdFOkyb5.png)
भारयीय टीम के घाकड़ बॉलिंग ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर साल 2024 में चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा थे. लेकिन, मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. वही दुबई में हुई मेगा निलानी में ठाकुर को कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे. ऐसे में कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल के 18वें सीजन से बाहर होते हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद शार्दुल ठाकुर को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में चुन सकती है. बता दे कि शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल के 95 मैच में 307 रन बनाए हैं और 94 विकेट अपने नाम किए हैं. कमिंस की तरह शार्दुल बैटिंग और बॉलिंग में अहम किरदार अदा कर सकते हैं.
2. उमेश यादव
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/06/BIDBmFOGE8LO4C0wWK27.png)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को पिछले आईपीएल में मोटी रकम हाथ लग गई थी. उन्हें गुजरात की टीम ने 5. 80 करोड़ में खरीद लिया था. मेगा ऑक्शन से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें अच्छी खासी रकम मिल सकती है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और उमेश यादव अनसोल्ड रहे. उन्हें किसी भी टीम मे नहीं खरीदा. ऐसे में उनकी किस्मत चमक सकती है पैट कमिंस (Pat Cummins) के बाहर हो जाने पर SRH की टीम उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप शामिल कर सकती है. आईपीएल में 148 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 144 विकेट अपने नाम किए हैं. उमेश यादव चांस मिलता है तो वह SRH के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
3. शिवम मावी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/06/ytD2fWKTKG4FeFMAjryj.png)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम शिमव मावी का है. जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोई खरीददार नहीं मिला. मावी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. ऐस में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पैट कमिंस (Pat Cummins) के रिप्लेसमेंट के रूप में मावी को स्क्वाड में शामिल कर सकती है. बता दें कि मावी ने आईपीएल में 32 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 30 बल्लेबाजों का शिकार किया है.
यह भी पढ़े: संजू सैमसन के IPL खेलने पर सस्पेंस, तो पूर्व भारतीय कप्तान हुआ राजस्थान रॉयल्स में शामिल
Tagged:
pat cummins