ऑस्ट्रेलिया टीम में नहीं रूक रहा ड्रामा, अब मार्कस स्टोइनिस ने कर दिया संन्यास का ऐलान, नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025
Published - 06 Feb 2025, 06:59 AM

Table of Contents
Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. लेकिन, उससे पहले कंगारू टीम के खेमे से एक निराश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है कि स्टार ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस प्रारूप से संन्यास लेकर सभी को चौका दिया है. क्योंकि, उन्हें 19 फरवरी से शुरु हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना था. लेकिन, उन्हें टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले वनडे प्रारूप को अलविदा कह दिया
Marcus Stoinis ने अचानक वनडे प्रारूप से लिया संन्यास
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/06/LzqUjKv67MasD3UC39Iq.png)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 35 वर्षीय मार्कस स्टोइनिस अब इस प्रारूप में टीम की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बता दें कि उन्होंने 72 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रतिनिधत्व किया है. इस दौरान उन्होंने करीब 27 की औसत से 1495 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं गेंदबाजी की बात करें को स्टोइनिस ने 48 विकेट अपने नाम किए.
Star all-rounder in Australia's #ChampionsTrophy 2025 squad drops retirement bombshell ahead of the big tournament 😮
— ICC (@ICC) February 6, 2025
Details 👇 https://t.co/3M3pBk8n4T
संन्यास लेने के बाद दिया भावुक कर देने वाला बयान
किसी भी खिलाड़ी के लिए क्रिकेट से संन्यास लेना आसान नहीं होता है. लेकिन, एक खिलाड़ी को एक ना एक दिन को कठोर निर्णय मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के लिए भी यह फैसला आसान नहीं था. कंगारू खिलाड़ी ने संन्यास लेने के बाद भावुक कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि,
''ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, और मैं हरे और सुनहरे रंग की जर्सी में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं। उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.''
अंब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर नहीं आएंगे मार्कस स्टोइनिस
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ अपने टूर्नामेंट का आगाज करेगी. इस महा टूर्नामेंट के लिए ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को चुना गया था. लेकिन, उन्होंने अचानक अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके बाद वह अब चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड उनका जल्द ही रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है.
Tagged:
Champions trophy 2025 Marcus Stoinis Australia Ceicket Team