हर्षित राणा से लाख गुना अच्छे ODI गेंदबाज हैं ये 3 खिलाड़ी, गौतम गंभीर पर्सनल दुश्मनी के चलते नहीं देते मौका!
Published - 06 Feb 2025, 11:16 AM

भारतीय युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने आईपीएल 2025 में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया और सभी को प्रभावित किया। अपने इस प्रदर्शन के बूते वह टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए। हर्षित राणा ने टेस्ट और टी20 के बाद अब वनडे क्रिकेट में भी कदम रख दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया मैनेजमेंट पर कई सवाल खड़े किए गए। दरअसल, टीम इंडिया में ऐसे कई गेंदबाज हैं जो उनसे भी बेहतर वनडे गेंदबाज साबित हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये 3 गेंदबाज जो हर्षित राणा (Harshit Rana) से लाख गुना ODI गेंदबाज है, लेकिन गौतम गंभीर इन्हें मौका नहीं दे रहे हैं।
हर्षित राणा से लाख गुना ODI गेंदबाज है ये खिलाड़ी
मोहम्मद सिराज
इस सूची का सबसे पहला नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी के दिल में जगह बनाई है। इस फॉर्मेट में वह टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। इसके बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गौतम गंभीर ने मोहम्मद सिराज से पहले हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में तवज्जो दी। अगर उनके एकदिवसीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 44 मुकाबलों की 43 पारियों में 71 विकेट झटकी है, जिसमें दो 4-विकेट हॉल शामिल है। इसके अलावा इस दौरान मोहम्मद सिराज एक 5 विकेट हॉल पूरा करने में कामयाब हुए।
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पिछले तीन सालों से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी। हालांकि, इसके बाद लगातार घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेकर उन्होंने अपनी फ़ॉर्म में वापसी कर ली है। लेकिन हर्षित राणा (Harshit Rana) की एंट्री के बाद भुवनेश्वर कुमार का पत्ता लगभग कट गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का वनडे करियर शानदार रहा है। उन्होंने 121 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 141 विकेट झटकी। इस दौरान उन्होंने एक 5 विकेट हॉल लिया।
प्रसिद्ध कृष्णा
इस फेहरिस्त का तीसरा और आखिरी नाम भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का है। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने वनडे, टी20 और टेस्ट में प्रभावशाली प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी। लेकिन इंजरी के चलते वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 17 एकदिवसीय मैच में 5.60 की इकॉनमी से 29 विकेट झटकी। इस प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें हर्षित राणा (Harshit Rana) से बेहतर गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा है।
Tagged:
harshit rana team india indian cricket team Gautam Gambhir