हर्षित राणा नहीं, बल्कि ये खूंखार गेंदबाज था इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का हकदार, लेकिन गंभीर ने नहीं दिया मौका
Published - 05 Feb 2025, 07:26 AM

Table of Contents
Harshit Rana: जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में पीठ में चोट लगने के कारण वो ओडीआई श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह इंग्लैंड सीरीज के लिए हर्षित राणा को टीम इंडिया में मौका दिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि भारत के पास एक ऐसा गेंदबाज है जो उनसे ज्यादा इस सीरीज में शामिल होने का हकदार था लेकिन गौतम गंभीर ने उसे नजरअंदाज कर दिया। आखिर कौन है ये गेंदबाज जो हर्षित राणा से ज्यादा डिजर्विंग था और क्यों आइये जानते हैं..?
Harshit Rana से ज्यादा ये गेंदबाज वनडे सीरीज खेलने का था हकदार!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/29/jj4g7Xqe7yMCtfzyI685.png)
बता दें कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका नहीं दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिराज की जगह अर्शदीप को चुना गया है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बावजूद सिराज को नहीं बल्कि हर्षित राणा (Harshit Rana) 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
हैरानी की बात तो ये है कि बुमराह के बेहतरीन विकल्प सिराज हो सकते थे क्योंकि अनुभव के आधार पर उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले हैं और हर कंडीशन में वो खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं लेकिन पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन ना करने की वजह से टीम से दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर बाहर कर दिया है।
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए किया है शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज की वजह से ही भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 जीता था। मालूम हो कि सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में छह विकेट लिए और 21 रन दिए। एक तरफ उनकी गेंदबाजी ने भारतीय टीम को मैच जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं, बुमराह के चोटिल होने पर उन्होंने काफी समय तक टीम इंडिया की गेंदबाजी को संभाला। यही वजह है कि सिराज हर्षित राणा (Harshit Rana) से पहले टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे। लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
पिछले 2 सालों में सिराज का प्रदर्शन कुछ इस तरह रहा
आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने 2023 में 25 मैचों में 5 रन की इकॉनमी से 44 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट लेना है। 2024 में सिराज ने 3 मार्च को 3 विकेट लिए थे।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
Tagged:
harshit rana team india Mohammed Siraj Ind vs Eng