6,6,6,4,4,4... CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, शिवम दुबे ने IPL 2025 से पहले लगाई आग, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 71 रन

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) जुलाई में श्रीलंका के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में असफल होने के बाद टीम में अपनी जगह गंवा चुके हैं। आईपीएल 2024 के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी.

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shivam Dube

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) जुलाई में श्रीलंका के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में असफल होने के बाद टीम में अपनी जगह गंवा चुके हैं। आईपीएल 2024 के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी, लेकिन उन्होंने अपनी लगातार फ्लॉप बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन को निराश किया। ऐसे में अब शिवम दुबे (Shivam Dube) अपनी जगह वापस पाने के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं, 3 दिसंबर को हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के एक मैच में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। 

शिवम दुबे के बल्ले ने मचाई तबाही 

Shivam Dube (1)

जहां एक तरफ टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, तो वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर समेत कई धुरंधरों ने टूर्नामेंट में शिरकत की है। युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

3 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और सर्विस के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें शिवम दुबे के बल्ले ने तहलका मचा दिया। मुंबई का प्रतिनिधत्व करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी खेली और अपना अर्धशतक पूरा किया। 

लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन 

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए शिवम दुबे ने 191.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए सर्विस टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। अपनी धुआंधार पारी में वह दो चौके और सार छक्के जमाने में कामयाब हुए। शिवम दुबे (Shivam Dube) 37 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी की मदद से मुंबई टीम 193 रन का लक्ष्य निर्धारित कर पाई। हालांकि, इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से योगदान दिया। उनके बल्ले से 46 गेंदों में 70 रन निकले, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल है। 

IPL 2025 में होंगे CSK का हिस्सा 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे (Shivam Dube) को 12 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था। पिछले सीजन उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली। 14 मुकाबलों में तीन अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 396 रन बनाए। इस प्रदर्शन के आधार पर वह आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 टीम में जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि, इस मार्की टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश रहा। आठ मैच की आठ पारियों में उनके बल्ले से 133 रन निकले, जिसमें औसत महज 22.16 का था। 

यह भी पढ़ें: हायब्रिड मॉडल का ऐलान होते ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को रेडी, रोहित-कोहली-बुमराह समेत ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6.... मिचेल मार्श ने घरेलू ODI में लगाई बल्ले से आग, खेल डाली 177 रन की तूफानी पारी, जड़े 17 चौके 9 छक्के

Syed Mushtaq Ali Trophy Shivam Dube Suryakumar Yadav