MS Dhoni: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया घरेलू मैदान पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसमें नीली जर्सी वाली टीम ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सीरीज 3-0 से अपने नाम की है। इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी का सीरीज में उम्दा खेल देखने मिला। नीतीश के प्रदर्शन ने भारतीय टीम में एक तलाश को भी पूरा कर दिया है, जिसकी तलाश काफी समय से की जा रही थी।
लेकिन नीतीश कुमार के शानदार प्रदर्शन ने एक भारतीय खिलाड़ी के करियर को भी खतरे में डाल दिया है। यह खिलाड़ी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni)का करीबी है। लेकिन अब धोनी का यह चेला शायद ही भारतीय टीम में नजर आए। आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी
MS Dhoni के चेले के लिए दरवाजे बंद!
आपको बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 32 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने खेल में दो विकेट भी चटकाए। उनका प्रदर्शन बहुत ही मनमोहित और शानदार था। साथ ही नीतीश के इस प्रदर्शन से भारतीय टीम में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश खत्म होती दिख रही है, जिसकी खोज भारत को काफी समय से थी।
मालूम हो कि भारत के पास हार्दिक पांड्या के रूप में सिर्फ एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है। लेकिन अब भारत को नीतीश के रूप में एक और ऐसा खिलाड़ी मिल गया है। लेकिन नीतीश के शानदार प्रदर्शन ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके में खेलने वाले शिवम दुबे के लिए भारतीय टीम से दरवाजे बंद कर दिए हैं।
गेंदबाजी में शिवम दुबे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं
मालूम हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में आईपीएल में चमकने वाले शिवम दुबे को उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम में मौका मिला था। शिवम दुबे को टीम इंडिया में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका में मिली है। लेकिन वह इस भूमिका को निभाने में ज्यादा सफल नहीं दिखे। खासकर गेंदबाजी में वह काफी फ्लॉप साबित हुए। इसके उलट भारत को नीतीश का प्रदर्शन देखने को मिला जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शानदार योगदान दे रहे हैं
नीतीश जल्द कर सकते हैं जगह पक्की
यही एकमात्र कारण है कि टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर को शिवम दुबे की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय टीम में मौका देना चाहेगी। इसकी वजह साफ और सरल है कि नीतीश ने अभी तक सिर्फ 3 मैच ही खेले हैं। लेकिन तीनों ही मैचों में उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई कि वह भारत की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश को पूरा करते हैं।
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया का कोच होने के बाद भी शाहरुख की मदद कर रहे हैं Gautam Gambhir, स्क्वॉड तैयार करने के लिए किया ये काम